आजम खान का खेल खत्म, करनी की सजा मिली : जयाप्रदा

पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से विधायक चुने गये सपा नेता आजम की सदस्यता वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नफरती भाषण देने के मामले में रामपुर की अदालत द्वारा तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद अक्‍टूबर 2022 में समाप्‍त कर दी गयी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आजम खान को अपने पापों की सजा तो भुगतनी ही होगी - जयाप्रदा
मेरठ (उप्र):

जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खान को अपनी ‘‘करनी'' की सजा मिली है. जयाप्रदा रविवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां आयी थीं. वह रामपुर से दो बार सांसद रह चुकीं.

जयाप्रदा ने कहा, “राजनीति में एक-दूसरी पार्टी के प्रति मतभेद जरूर होते हैं, लेकिन सत्ता का इतना घमंड भी नहीं होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना भूल जाएं और गरीब एवं मजलूमों के साथ बेइंतहा नाइंसाफी करने लगें. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते. आजम खान को अपनी करनी की सजा मिली है.”

पूर्व सांसद ने कहा, “आजम खां का खेल खत्म हो गया है. उन्हें अपने पापों की सजा तो भुगतनी ही होगी.”

बता दें कि पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से विधायक चुने गये सपा नेता आजम की सदस्यता वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नफरती भाषण देने के मामले में रामपुर की अदालत द्वारा तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद अक्‍टूबर 2022 में समाप्‍त कर दी गयी थी.

खान और स्वार सीट से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को वर्ष 2008 में अवैध रूप से धरना-प्रदर्शन करने के मामले में पिछले दिनों दो साल की सजा सुनायी गयी थी. इसके बाद अब्दुल्ला की भी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गयी थी. दोनों से वोट देने का अधिकार भी छीन लिया गया है.

जयाप्रदा ने एक सवाल पर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर से भारी बहुमत मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की फिर सरकार बनेगी तथा रामपुर की सीट भी भाजपा जीतेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम