Video: भव्य उद्घाटन से पहले अयोध्या के राम मंदिर की एक झलक

Ayodhya Ram Mandir Video: रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. इसके लिए कार्यक्रम और अनुष्ठान 16 जनवरी से ही जारी हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले कार्यक्रम का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही समापन हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या रामलला के स्वागत के लिए तैयार.

अयोध्या:

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में रामलला के भव्य स्वागत (Ayodhya Ram Temple Inauguration) में सिर्फ दो दिन बाकी बचे हैं, भगवान रामलला का भव्य निवास प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार हो रहा है. इसी जगह पर रामलला की दिव्य मूर्ति को विराजमान किया जाएगा. मंदिर के भीतर का एक वीडियो सामने आया है, डीडी न्यूज द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में मंदिर के अंदर की खूबसूरती, भव्यता और साज-ओ-सज्जा साफ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-अयोध्या: शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास...रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले आज खास अनुष्ठान | Live Updates

रामलला के स्वागत के लिए सज रहा मंदिर

वीडियो में राम मंदिर की झलक देखी जा सकती है कि किस तरह से रामलला के स्वागत के लिए इसे सजाया और संवारा जा रहा है. सामने आए वीडियो में संगमरमर से बना भव्य मंदिर रोशनी में सराबोर दिख रहा है. इसके खंभों को फूलों से सजाया गया है. मंदिर की सीढ़ियों पर काम करने वाले लोग छत से रंग-बिरंगी फूलों की मालाएं लटकाते हुए देखे जा सकते हैं.


 

Advertisement

"राम मंदिर के अंदर की विशेष झलक"

डीडी न्यूज ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "भव्य राम मंदिर के अंदर की विशेष झलक! शिल्प कौशल इंस्पायरिंग है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है. " रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. इसके लिए कार्यक्रम और अनुष्ठान 16 जनवरी से ही जारी हैं. एक हफ्ते तक चलने वाले कार्यक्रम का रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही समापन हो जाएगा. लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम समारोह में मुख्य अनुष्ठान करेगी.

Advertisement

राम मंदिर उद्घाटन में 8 हजार मेहमानों को न्योता

पांच साल के स्वरूप वाली रामलला की 51 इंच की मूर्ति गर्भगृह में पहुंच गई है. मूर्ति को मैसूर के रहने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने काले पत्थर से तराशकर बनाई है. मूर्ति के स्वरूप का शुक्रवार को अनावरण किया गया. सामने आई तस्वीर में रामलाल के पास एक गोल्डन धनुष और तीर भी दिखाई दिया. बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए करीब 8 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, सुपस्टार अमिताभ बच्चन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत अन्य मेहमानों को भव्य कार्यक्रम में बुलाया गया है.22 जनवरी को राज्य के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों ने आधे दिन या छुट्टी की घोषणा की गई है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-अयोध्या: शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास...रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले आज खास अनुष्ठान | Live Updates

Topics mentioned in this article