यूपी कांग्रेस के नेता अयोध्या रवाना, सरयू में स्नान कर करेंगे प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बावजूद, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई 'मकर संक्रांति' पर मंदिर शहर का दौरा करने के अपने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने की अपनी योजना पर कायम है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार' कर दिया...
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता सोमवार दोपहर को अयोध्या के लिए रवाना हुए जहां वे पवित्र सरयू में स्नान करेंगे और प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे. पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता उमा शंकर पांडे ने कहा कि अजय राय और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना अयोध्या के लिए रवाना हो गईं, जहां उनका दोपहर 2 बजे तक पहुंचने का कार्यक्रम है.

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बावजूद, पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई 'मकर संक्रांति' पर मंदिर शहर का दौरा करने के अपने कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ने की अपनी योजना पर कायम है. पांडे ने कहा कि जो अन्य लोग अयोध्या जा रहे हैं उनमें राष्ट्रीय सचिव प्रभारी धीरज गुर्जर भी शामिल हैं. उमा शंकर पांडे  ने कहा, "वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और अविनाश पांडे सीधे अयोध्या पहुंचेंगे."

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने निमंत्रण ठुकराया...

कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "कांग्रेसियों का सरयू में पवित्र डुबकी लगाने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वे हनुमान गढ़ी मंदिर और राम लला के दर्शन करेंगे. पिछले हफ्ते, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अभिषेक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया था.

कांग्रेस का आरोप... 

कांग्रेस नेतृत्व ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को 'सम्मान पूर्वक अस्वीकार' कर दिया, जबकि भाजपा पर चुनावी लाभ के लिए इसे 'राजनीतिक परियोजना' बनाने का आरोप लगाया और कहा कि धर्म एक 'व्यक्तिगत मामला' है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा 'अधूरे' मंदिर के उद्घाटन के पीछे के मकसद पर सवाल उठाया था. हालांकि, अजय राय ने कहा था कि वह पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 'मकर संक्रांति' पर मंदिर शहर का दौरा करने के अपने कार्यक्रम पर कायम हैं.

ये भी पढ़ें :- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Congress Rally Ramlila Maidan: संसद से सड़क तक कैसे घिरी कांग्रेस? | Syed Suhail | PM Modi | Rahul
Topics mentioned in this article