10 months ago
नई दिल्‍ली:

Ram Temple Live Updates: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishta) को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. आज यानि 20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू जल से धोया गया, जिसके बाद वास्तु शांति और 'अन्नाधिवास' अनुष्ठान हुआ. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या का सरकारी कार्यक्रम का ब्‍योरा सामने आ गया है. पीएम मोदी सोमवार 22 जनवरी को दोपहर बारह बजकर पांच मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. दोपहर एक बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

 राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों को कार्यक्रम के लिए न्योता भी दिया जा चुका है. इस बीच शंकराचार्य के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री एम. ने शंकराचार्यों से अनुरोध किया है कि वे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आशीर्वाद दें और भले ही वे न जा रहे हों, सभी को इसमें भाग लेने के लिए कहें.

LIVE UPDATES...

Jan 21, 2024 05:10 (IST)
अयोध्या में रोशनी से नहाया रेलवे पुल
रेल मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बना रेलवे पुल रात में मंत्रमुग्ध कर देने वाली रोशनी से चमक रहा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पुल पर रोशनी की गई है. 
Jan 21, 2024 05:06 (IST)
मंदिर निर्माण में चंद्रपुर की लकड़ी का उपयोग किया गया
महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, ''भगवान राम इस देश की आस्था हैं... इस मंदिर के निर्माण के लिए लाखों राम भक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर बनाया गया है. हम भी बहुत भाग्यशाली हैं कि मंदिर में लकड़ी का काम मेरे (चंद्रपुर) निर्वाचन क्षेत्र से लाई गई लकड़ी का उपयोग करके किया गया है..." 
Jan 21, 2024 01:53 (IST)
मुंबई का बांद्रा-वर्ली सी लिंक रोशनी से जगमगाया
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मुंबई का बांद्रा-वर्ली सी लिंक रोशनी से जगमगा उठा है. इसकी बिजली की रोशनी से सजावट की गई है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के सूरत के एक कलाकार ने 9,999 हीरों का उपयोग करके अयोध्या के राम मंदिर की कलाकृति बनाई है.
Jan 21, 2024 00:00 (IST)
Jan 20, 2024 23:06 (IST)
Jan 20, 2024 23:05 (IST)
पुष्पों और विशेष रोशनी से सजा राम मंदिर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए केवल दो दिन शेष रहने के मद्देनजर अयोध्या स्थित राम मंदिर को भव्य आयोजन के लिए पुष्पों और विशेष रोशनी से सजाया गया है. अयोध्यावासियों का कहना है कि अयोध्या नगरी राममय हो रही है. मंदिर न्यास के सूत्रों ने बताया कि सजावट के लिए फूलों के समृद्ध भंडार का उपयोग किया गया है और 22 जनवरी को होने वाले समारोह के मद्देनजर मंदिर को सजाने के लिए फूलों के विशेष डिजाइन तैयार किए गए हैं.
Advertisement
Jan 20, 2024 21:44 (IST)
Jan 20, 2024 21:23 (IST)
भगवान राम का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ
आज मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुआ. भगवान का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ. राम मन्दिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई. 81 कलशों से प्रासाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ. प्रासाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ. सायं पूजन औऱ आरती हुई.

Advertisement
Jan 20, 2024 20:16 (IST)
अयोध्या में राम लीला का आयोजन
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में राम लीला का आयोजन किया गया.
Jan 20, 2024 19:13 (IST)
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे काशी के डोमराजा
श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशी के डोमराजा समेत विभिन्न वर्गों से पंद्रह यजमान सपत्नीक  शामिल होंगे. इनके निर्धारण में ध्यान रखा गया है कि समाज के निचले पायदान से भी प्रभु श्री राम के समारोह में भागीदारी हो.

Advertisement
Jan 20, 2024 18:40 (IST)
रेत पर उकेरा भगवान राम की दुर्लभ कलाकृति
अयोध्या के सरयू तट पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भगवान राम की दुर्लभ कलाकृति को रेत पर उकेरा है, जिसको देखकर आप भी मंत्र मुग्ध हो जाएंगे. सुदर्शन पटनायक ने बताया कि हमारी आस्था के 500 वर्षो की प्रतीक्षा समाप्त हो रही है. अयोध्या हमारे धर्म आस्था का प्रतीक है. इस कृति को बनाने मे दो दिन लगे, 7 स्टूडेंट्स ने मिलकर इसे बनाया, सुदर्शन ने इसे फाइनल टच दिया है. इस कृति में 500 छोटे मंदिर को उकेरा गया है, जिसके माध्यम से 500 वर्षो की प्रतीक्षा को आधार बनाया गया है.

Jan 20, 2024 18:14 (IST)
Advertisement
Jan 20, 2024 17:39 (IST)
रामलला प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह के लिए जेपी नड्डा को मिला निमंत्रण
राम मंद‍िर में रामलला प्राण प्रत‍िष्‍ठा समारोह में शामिल होने के ल‍िए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को निमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से श्री अयोध्या जी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है. निमंत्रण के लिए मैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का आभार व्यक्त करता हूँ.

Jan 20, 2024 17:12 (IST)
श्रीरामलला के विग्रह को पहले शर्करा अधिवास और फलाधिवास में रखा गया
प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीरामलला की मुख्य प्रतिमा गर्भ गृह में विराजमान है और विविध अधिवास में है. आज श्रीरामलला के विग्रह को पहले शर्करा अधिवास और फलाधिवास में रखा गया. इसके बाद 81 कलशों में एकत्रित विविध औषधियुक्त जल से स्नान कराया गया. फिर विग्रह को पुष्पाधिवास में रखकर आज की अधिवास प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कल 21 जनवरी को भी विग्रह के अधिवास की प्रक्रिया जारी रहेगी. श्रीरामलला का पुराना विग्रह अभी पूर्ववत् विद्यमान है. उचित समय पर उसे पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ मंदिर में विराजमान किया जाएगा. 

Jan 20, 2024 16:54 (IST)
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज पांचवें दिन सुबह नौ बजे से जारी है. आज का पूजा अनुष्ठान शाम तक चलेगा. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी को दोपहर बाद सरयू नदी से प्रारम्भ हुआ था और 17 जनवरी को श्रीरामलला की मूर्ति का मंदिर परिसर में आगमन हुआ था. 

Jan 20, 2024 16:24 (IST)
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि अयोध्या धाम के दर्शन जिन्हें होते हैं वो बहुत ज्यादा पुण्य कमाते हैं. हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी है कि हम आएं और उनके दर्शन करें तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें दुर्बुद्धि दी है कि वो उनके दरबार में ना आएं और उन्हें ईश्वर के दर्शन ना मिलें."

Jan 20, 2024 16:21 (IST)
अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले वास्तु पूजा की गई.

Jan 20, 2024 14:37 (IST)
लता मंगेशकर चौक पर ATS कमांडो तैनात
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा के मद्देनजर लता मंगेशकर चौक पर यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के कमांडो को तैनात किया गया है.
Jan 20, 2024 13:49 (IST)
Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को मांस की दुकानों को बंद रखने की अपील की
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका ने अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित मांस बेचने वाली सभी दुकानों को 22 जनवरी को बंद रखने की अपील की है. इस दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. महानगरपालिका के प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने यह अपील की और दुकानदारों से सहयोग मांगा है.
Jan 20, 2024 12:56 (IST)
PM मोदी का अयोध्‍या कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या का सरकारी कार्यक्रम का ब्‍योरा सामने आ गया है. पीएम मोदी सोमवार 22 जनवरी को दोपहर बारह बजकर पांच मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. दोपहर एक बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर सवा दो बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

Jan 20, 2024 12:28 (IST)
ये काल-खंड बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद...
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "ये काल-खंड बहुत लंबी प्रतीक्षा के बाद आया है. 500 सालों का लंबा इंतजार करने के बाद राम भक्तों, राष्ट्र भक्तों को एक सुंदर अवसर का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है. इस अवसर के लिए लोगों ने अपना जीवन लगाया है. कितनी ही माताओं ने अपने बेटों को खोया है. ये बहुत बड़ा दिन है, इसके लिए उत्तराखंड में सभी जगहों पर तैयारी जारी है. पूरा देश इस समय राममय है."
Jan 20, 2024 12:19 (IST)
35000 kG फूलों से होगी पुष्‍पवर्षा
राम मंदिर समेत पूरे अयोध्या को फूल से सजाया गया है. 22 तारीख को हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी की जाएगी. 7 राज्यों से 35000 kG फूल लेकर 7 राज्यों से राम भक्त अयोध्या पहुंचे. 
Jan 20, 2024 12:16 (IST)
रामलला की प्रतिमा में क्‍या-क्‍या...
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा को 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से अनावरण कर दिया गया है. काले पत्थर से बनी इस प्रतिमा की आंख पर पीले रंग का कपड़ा बांधा गया है. और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनायी गई है. यह प्रतिमा खड़ी मुद्रा में है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम की नयी प्रतिमा बृहस्पतिवार अपराह्न में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. 
Jan 20, 2024 11:28 (IST)
Ayodhya Ram Temple : नेपाल से अयोध्‍या पहुंचे राम भक्‍त
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या पहुंचने पर नेपाल के भक्तों ने श्री राम भजन गाए.
Jan 20, 2024 11:21 (IST)
अलीगढ़ में निर्मित 400 किलोग्राम का ताला लाया गया अयोध्या
Jan 20, 2024 10:45 (IST)
Ram Mandir: Amazon को केंद्र ने भेजा नोटिस
केंद्र सरकार ने अमेज़ॅन (Amazon) को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें ई-कॉमर्स दिग्गज पर 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' के नाम पर साधारण मिठाइयों की बिक्री का आरोप है. Amazon पर राम मंदिर प्रसाद बेचने का आरोप है, जबकि अयोध्‍या राम मंदिर ने ऐसा कोई प्रसाद नहीं भेजा है. ई-कॉमर्स  साइट यह कार्रवाई कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के जवाब में की गई है.
Jan 20, 2024 10:44 (IST)
Ram Mandir Pran Pratishta: पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश  के बाराबंकी से पीएसी पुलिस बैंड अयोध्या पहुंचा और लता मंगेशकर चौक पर संगीत बजाया.
Jan 20, 2024 10:10 (IST)
'अयोध्या मार्ग' का स्टीकर...
Jan 20, 2024 10:07 (IST)
Ram Mandir: कश्मीर के 2 किलो केसर राम लला की सेवा
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया-  मेरे पास कश्मीर के कुछ मुसलमान भाई आए थे और उन्होंने आनंद व्यक्त किया कि यहां राम लला का मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा मज़हब अलग है, लेकिन हमारे पुरखे एक हैं. राम हमारे सबसे आदरणीय पूर्वज हैं. उन्होंने मुझे कश्मीर के 2 किलो केसर राम लला की सेवा के लिए भेंट किए. मैं ये केसर इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान डॉ अनिल मिश्रा को भेंट कर रहा हूं.
Jan 20, 2024 10:03 (IST)
Shri Ram: रेत कलाकृति
अयोध्या में लता चौक पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रेत कलाकार ने भगवान राम, भगवान हनुमान, पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की रेत कलाकृति बनाई.
Jan 20, 2024 09:18 (IST)
Ram Mandir: नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे...
अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "...जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं. अभी शरीर को कपड़े से ढक दिया गया है, जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे. यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया है."
Jan 20, 2024 08:51 (IST)
Ayodhya Ram Temple: करसेवक पुरम में VHP का कंट्रोल रूम
विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या के करसेवक पुरम में अपने मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है. अयोध्या पहुंच रहे संतों और विशिष्ट अतिथियों की मदद के लिए विश्व हिंदू परिषद ने करीब 10000 लोगों के रहने के लिए तैयारी की है.
Jan 20, 2024 08:47 (IST)
Ram Mandir 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद पहुंचा अयोध्‍या
अयोध्या 1,265 किलो लड्डू का प्रसाद हैदराबाद से कारसेवकपुरम पहुंचा.
Jan 20, 2024 08:43 (IST)
Ayodhya Ram Temple: फूलों से सजा राम मंदिर
उत्‍तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.
Jan 20, 2024 08:42 (IST)
Ram Mandir Pran Pratishta: राम भजन पर नृत्‍य
महाराष्ट्र के नागपुर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले स्कूली छात्रों ने राम भजनों पर किया डांस.
Jan 20, 2024 07:56 (IST)
Ram Mandir: अमेरिका में भी राम मंदिर उत्सव के लिए तैयारियां...
अमेरिका में स्थित सैकड़ों मंदिर अगले सप्ताह अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें हजारों भारतीय अमेरिकियों के इस सप्ताह से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाग लेने की संभावना है.
Jan 20, 2024 07:45 (IST)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमृत महोत्सव लेजर शो का आयोजन
Jan 20, 2024 07:06 (IST)
Ayodhya Ram Mandir: जामिया मिलिया इस्लामिया में आधे दिन की छुट्टी
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय 22 जनवरी को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. इन विश्वविद्यालयों द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विश्वविद्यालय और उनके अधीन आने वाले संस्थान, केंद्र और कार्यालय सोमवार को आधा दिन बंद रहेंगे.
Jan 20, 2024 07:03 (IST)
Ram Temple: सरकारी अवकाश...
अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 22 जनवरी को राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित करने का फैसला किया गया है.
Jan 20, 2024 07:02 (IST)
देशभर से उपहारों की वहां बाढ़...
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच, भगवान राम के चित्र वाली चूड़ियों से लेकर 56 प्रकार के 'पेठा' तक और लोहा-तांबा से बने 500 किलोग्राम (किग्रा) वजन के नगाड़ा सहित देशभर से उपहारों की वहां बाढ़-सी आ गई है. अयोध्या में 22 जनवरी के समारोह के लिए उपहारों की सूची में कन्नौज से विशेष इत्र, अमरावती से कुमकुम के 500 किग्रा पत्ते, दिल्ली में एक राम मंदिर में एकत्रित अनाज, भोपाल से फूल और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से, कागज पर 4.31 करोड़ बार 'भगवान राम' लिखे कागज भी शामिल हैं.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात