Read more!

Photos: अयोध्या में राम मंदिर का काम आधे से ज्यादा पूरा, अगले साल होना है उद्घाटन

राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण कार्य को लेकर लगातार नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि अब तक कितना कार्य पूरा हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य की नई तस्वीरें

अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 2024 में मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, इसके बाद इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर लगातार नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि अब तक कितना कार्य पूरा हो चुका है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. डेडलाइन के मुताबिक 15 दिसंबर 2023 तक मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा होना है. राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण से संबंधित नई तस्वीरें जारी की हैं. 

राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम तेजी से चल रहा है. नवंबर में समय पर पूरा कर लिया जाएगा, यह जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दी गई है.

राम मंदिर परिसर की पहली मंजिल पर लग रहे खंभों पर 50% काम पूरा हो चुका है. पहले फ्लोर पर 10 फिट के पहले से तैयार खंभे लगाए गए हैं.

तीन फ्लोर वाले राम मंदिर की पहली मंजिल का काम दिसंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खंभों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं.

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होगा. हालांकि मंदिर के निर्माण पूरा होने के लिए डेडलाइन दिसंबर 2023 रखी गई है. 

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए करीब 10 हजार मेहमानों को न्योता भेजा जाएगा. 

Topics mentioned in this article