11 months ago
नई दिल्ली:
Ram Mandir Updates: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस आयोजन में पीएम मोदी समेत देश की बड़ी नामी हस्तियां भी शामिल होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों को न्योता भी दिया जा चुका है.
Ayodhya Ram Mandir Updates :
Jan 19, 2024 23:57 (IST)
तिरुपति देवस्थानम ने राम मंदिर के लिए 1 लाख लड्डू तैयार किए
आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए 1 लाख लड्डू तैयार किए.
आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए 1 लाख लड्डू तैयार किए.
Jan 19, 2024 23:26 (IST)
Jan 19, 2024 23:24 (IST)
राम जन्मभूमि मामले में ऐतिहासिक फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों को मंदिर उद्घाटन का मिला निमंत्रण
राम जन्मभूमि के मामले में 2019 में ऐतिहासिक फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, वर्तमान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर फैसला देने वाली पीठ में शामिल थे.
पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों और शीर्ष वकीलों सहित 50 से अधिक न्यायविद भी राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं. आमंत्रितों में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल भी शामिल हैं.
Jan 19, 2024 23:23 (IST)
इलाहाबाद HC का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार
अयोध्या में रामलला के मंदिर के लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का रास्ता साफ हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने अर्जेंसी बेसिस पर इस जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार किया.
Jan 19, 2024 23:21 (IST)
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर, मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए आधे दिन (दोपहर 2:30 बजे तक) के अवकाश की घोषणा की है: मध्य प्रदेश सरकार
Jan 19, 2024 23:21 (IST)
कई पीढ़ियों ने राम मंदिर के लिए किया संघर्ष- साध्वी निरंजन ज्योति
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पूरा देश और पूरा विश्व 'राममय' हो गया है और मैं कह सकती हूं कि 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज किया जाएगा. हमारी कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया है और अपने जीवन का बलिदान दिया है. ये अवसर गवाना नहीं चाहिए.
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पूरा देश और पूरा विश्व 'राममय' हो गया है और मैं कह सकती हूं कि 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज किया जाएगा. हमारी कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया है और अपने जीवन का बलिदान दिया है. ये अवसर गवाना नहीं चाहिए.
Advertisement
Jan 19, 2024 20:52 (IST)
Jan 19, 2024 20:51 (IST)
केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हम एक ऐसा कार्य कर रहे हैं, जिससे हमारा देश और खासकर हमारे मंदिर साफ-सुथरे दिखाई दें.
Advertisement
Jan 19, 2024 20:49 (IST)
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन (दोपहर 2:30 बजे तक) का अवकाश रहेगा.
Jan 19, 2024 19:18 (IST)
निर्माणाधीन मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा होना उचित नहीं- दिग्विजय सिंह
निर्माणाधीन मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा होना उचित नहीं है. ये शास्त्र हैं और शास्त्रों के आधार पर ही हमारे समाज में लंबे समय से धर्म का पालन होता आया है. इसका उल्लंघन क्यों और किस उद्देश्य से किया जा रहा है? - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
निर्माणाधीन मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा होना उचित नहीं है. ये शास्त्र हैं और शास्त्रों के आधार पर ही हमारे समाज में लंबे समय से धर्म का पालन होता आया है. इसका उल्लंघन क्यों और किस उद्देश्य से किया जा रहा है? - कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
Advertisement
Jan 19, 2024 19:16 (IST)
Jan 19, 2024 19:15 (IST)
ये महज संजोग नहीं है बल्कि देवयुगों से निर्धारित कार्यक्रम हो रहा है. हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि आज हम ना केवल प्रभु श्री राम को अपनी जन्मभूमि पर बने नए मंदिर में विराजमान होता देख रहे हैं बल्कि एक नए भारत का अनुभव हम सबको हो रहा है.- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Advertisement
Jan 19, 2024 19:14 (IST)
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
Jan 19, 2024 17:13 (IST)
Jan 19, 2024 17:11 (IST)
उत्तराखंड में 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी
श्री राम जन्म भूमि परिसर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के चलते 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. राज्य के अधीन बैंक, कोषागार, उप कोषागार को आधे दिन (2:30 बजे तक) का अवकाश मिलेगा- उत्तराखंड शासन
श्री राम जन्म भूमि परिसर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के चलते 22 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. राज्य के अधीन बैंक, कोषागार, उप कोषागार को आधे दिन (2:30 बजे तक) का अवकाश मिलेगा- उत्तराखंड शासन
Jan 19, 2024 17:10 (IST)
लखनऊ के एक भक्त ने श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज के आवास पर भगवान राम के लिए '56 भोग' का प्रसाद चढ़ाया.
Jan 19, 2024 17:08 (IST)
पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल- सीएम योगी
पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है. समीक्षा करने के लिए आज पुन: मैं यहां आया हूं. 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने की सभी तैयारियां चल रही हैं. युद्ध स्तर पर सभी तैयारियां चर रही हैं.- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पूरे देश और उत्तर प्रदेश में उत्साह का माहौल है. समीक्षा करने के लिए आज पुन: मैं यहां आया हूं. 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने की सभी तैयारियां चल रही हैं. युद्ध स्तर पर सभी तैयारियां चर रही हैं.- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Jan 19, 2024 17:07 (IST)
Jan 19, 2024 17:05 (IST)
अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर को फूलों से सजाया गया है.
Jan 19, 2024 16:59 (IST)
Jan 19, 2024 16:58 (IST)
पहली बार भगवान राम की मूर्ति की पूरी झलक सामने आई है. इसी मूर्ति को गर्भ गृह में रखा गया है.
Jan 19, 2024 16:58 (IST)
रामलला की प्रतिमा की पूरी झलक
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की प्रतिमा की पूरी झलक सामने आयी है. बरसों के इंतजार के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम है.
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की प्रतिमा की पूरी झलक सामने आयी है. बरसों के इंतजार के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के उद्घाटन का कार्यक्रम है.
Jan 19, 2024 15:25 (IST)
दुनिया के अन्य देशों में भी भव्य आयोजन की तैयारियां
दुनिया के अन्य देशों में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. साठ से अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे साठ से भी अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. पेरिस में आइफ़िल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. 21 जनवरी रविवार से हो जाएगा कार्यक्रम का प्रारंभ. कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा.
दुनिया के अन्य देशों में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. साठ से अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे साठ से भी अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. पेरिस में आइफ़िल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. 21 जनवरी रविवार से हो जाएगा कार्यक्रम का प्रारंभ. कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा.
Jan 19, 2024 15:23 (IST)
गोंड़ा जिले से अयोध्या जाने वाली सड़क हुई सील
22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को सील करने की तैयारी शुरू हो गई है. गोंडा जिले से अयोध्या जाने वाली एक सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है. बिना पुलिस या जिला प्रशासन के पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जिन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई है, उनके सामान की चेकिंग हो रही है. अयोध्या निवासी परेशान है क्योंकि प्रशासन ने कहा था कि 19 तारीख की रात से यह प्रतिबंध लगाए जाएंगे, लेकिन अभी से ही प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
Jan 19, 2024 11:59 (IST)
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी अयोध्या स्थिर राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
यूपी के सीएम योगी अयोध्या स्थिर राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
Jan 19, 2024 10:41 (IST)
विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं अयोध्या
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. एनडीटीवी ने तीन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों - जोसेफ रॉडरिक लो, क्रिस्टी और जोजो श्री रामजन्मभूमि स्थल के करीब बात की. जोसेफ ने कहा कि वह 2007 से भारत आ रहे हैं, लेकिन अयोध्या आने का अनुभव बहुत ही अलग है. जोसेफ ने कहा कि मुझे भगवान राम का व्यक्तित्व बहुत प्रभावित करता है. क्रिस्टी और योयो ने भी विस्तार से भगवान राम और अयोध्या में आध्यात्मिक माहौल के बारे में बात की है.
Jan 19, 2024 08:26 (IST)
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में भजन कार्यक्रम
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरयू नदी के घाट पर साधु-संत अभी से ही रामलला के लिए अलग-अलग भजन पेश कर रहे हैं.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरयू नदी के घाट पर साधु-संत अभी से ही रामलला के लिए अलग-अलग भजन पेश कर रहे हैं.
Jan 19, 2024 08:21 (IST)
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन पर्यटकों को कहना है कि उन्हें प्रभु श्री राम बेहद पसंद हैं. वो उनके व्यक्तित्व से खासे प्रभावित होते हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन पर्यटकों को कहना है कि उन्हें प्रभु श्री राम बेहद पसंद हैं. वो उनके व्यक्तित्व से खासे प्रभावित होते हैं.
Jan 19, 2024 08:05 (IST)
अयोध्या में तैयार किया जा रहा है 300 फीट का दीपक
रामलला की प्राण प्रतिष्ठता से पहले अयोध्या में तैयार किया जा रहा है 300 फीट का दीपक. इस दीपक को आज शाम पांच बजे प्रज्जवलित किया जाएगा.
Jan 19, 2024 07:22 (IST)
आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. इस दौरान वह राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे .
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. इस दौरान वह राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे .
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन