सीएम योगी कल अयोध्‍या का दौरा करेंगे, मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में होंगे शामिल

पिछले सप्‍ताह जारी बयान में राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट मंदिर निर्माण के प्रभारी ने बताया था कि गर्भगृह में राजस्‍थान की मनराना हिस्‍स के व्‍हाइट मार्बल का इस्‍तेमाल किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कल अयोध्‍या में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे
लखनऊ:

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) कल यानी 1 जून को तीन घंटे के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्‍या में रहेंगे. वे निर्माणाधीन राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. मुख्‍यमंत्री, मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में पहला नक्‍काशीदार पत्‍थर रखेंगे.  पिछले सप्‍ताह जारी बयान में राम जन्‍मभूमि ट्रस्‍ट मंदिर निर्माण के प्रभारी ने बताया था कि गर्भगृह में राजस्‍थान की मकराना हिस्‍स के व्‍हाइट मार्बल का इस्‍तेमाल किया जाएगा. मंदिर ट्रस्‍ट के अनुसार, प्रोजेक्‍ट में कुल 8  से 9 लाख क्‍यूबिक फीट बलुआ पत्‍थर (sandstone), 6.37 लाख क्‍यूबिक फीट ग्रेनाइट, 4.70 लाख  क्‍यूबिक फीट नक्‍काशीदार गुलाबी बलुआ पत्‍थर और  13,300 क्‍यूबिक फीट मकराना व्‍हाइट नक्‍काशीदार मार्बल शामिल है. 

गौरतलब है कि मंदिर के लिए भूमि पूजन या शिलान्‍यास समारोह अगस्‍त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष उपस्थिति में हुआ था इसके बाद मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था. मंदिर के वर्ष 2024 के आम चुनाव के पहले तैयार होने की उम्‍मीद है. 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त 2020 में मंदिर के लिए 'भूमि पूजन' या शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे, जिसके बाद निर्माण शुरू हुआ था। मंदिर के 2024 के राष्ट्रीय चुनाव से ठीक पहले तैयार होने की उम्मीद है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ का समारोह के लिए अयोध्‍या दौरा ऐसे समय हो रहा है जब काशी विश्‍वनाथ मंदिर के बगल में ज्ञानवापी मस्जिद और कृष्‍ण जन्‍मभूमि के बगल में मथुरा शाही ईदगाह से जुड़े विवादों पर अदालती मामले में सुनवाई हो रही है. ज्ञानवापी से जुड़े मुद्दे में मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी के कोर्ट की ओर से आदेश ने विशेष रूप से सबका ध्‍यान आकर्षित किया है.

- ये भी पढ़ें -

* "हनुमान जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ से पहले संतों के बीच विवाद, बैठने की जगह को लेकर बखेड़ा
* गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल दो जून को बीजेपी में होंगे शामिल : सूत्र
* "राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में बड़ा गेम प्लान, अब कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा

'मैं अभी जिंदा हूं तो जिंदा हूं...' : NDTV से बोले सपा नेता आजम खान

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: मां-बाप होशियार! क्या आपके बच्चे भी बन सकते हैं “साइबर गुलाम”? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article