अयोध्या में भू माफियाओं ने जबरन कब्जाई सरकारी जमीन, अवैध प्लॉटिंग करने वालों में BJP विधायक, मेयर भी शामिल

अयोध्या में अवैध कब्जा जमाने वालों के नामों का खुलासा हो चुका है. प्राधिकरण की तरफ से अवैध कब्जा जमाने वालों की जो सूची जारी की गई है, उसमें अयोध्या के महापौर और पूर्व विधायक सहित कई रसूखदार लोगों के नाम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

सांसद लल्लू सिंह ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.

अयोध्या:

अयोध्या में राम मंदिर बनने की शुरुआत के साथ ही अवैध प्लॉटिंग और अवैध क़ब्ज़े शुरू हो गए थे. जब ये मामला सुर्खियों में आया तब अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों की एक सूची निकाली है. अब अवैध कब्जा जमाने वालों के नामों का खुलासा हो चुका है. प्राधिकरण की तरफ से अवैध कब्जा जमाने वालों की जो सूची जारी की गई है, उसमें अयोध्या के महापौर और पूर्व विधायक सहित कई रसूखदार लोगों के नाम हैं.

अयोध्या शहर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनाइजर में जिन लोगों का नाम शामिल हैं, उनमें नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं. इनमें भी कई ऐसे नामों की चर्चा है जो सत्ता में ऊपर तक अपनी जान पहचान रखते हैं. कुछ दिन पहले ही अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने अवैध प्लॉटिंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.

ये भी पढ़ें: 'बलात्कारियों को फांसी' का कानून बनने के बाद देश में ज्यादा होने लगे रेप के बाद मर्डर : CM अशोक गहलोत

Advertisement

दरअसल अयोध्या में अवैध प्लॉटिंग और अवैध कॉलोनियों का सिलसिला शुरू हो गया. राम मंदिर का फैसला आने के बाद जमीन कब्जाने में सत्ता से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि और प्लाटिंग का अवैध कारोबार करने वाले शामिल हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कार्रवाई हो सकती है. असल में ये मामला तब सामने आया जब सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री को इस मामले की एसआईटी जांच कराए जाने के लिए पत्र लिख दिया.

Advertisement

VIDEO: बिजनौर की महिला ने यूएस में की आत्महत्या, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Advertisement