प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई और इसके उपनगर नवी मुंबई को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया. दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ने वाला भारत का यह सबसे लंबा पुल होने के साथ देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है.
हालांकि, अटल सेतु के शुरू किए जाने के एक घंटे के अंदर ही कई लोग इस रूट के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ते हुए दिखाई दिए. इसी बीच सोमवार को एक ऑटो रिक्शा भी अटल सेतु पर मुंबई पुलिस द्वारा लगाई गई यातायात प्रतिबंधों को तोड़ते हुए दिखाई दिया.
इसी की तस्वीर को एक्स पर यूजर सरवनन राधाकृष्णन ने सोमवार को शेयर की है. इसके बाद कई लोग तो यही सोच रहे हैं कि आखिर ये ऑटो रिक्शा अटल सेतु पर कैसे पहुंचा और साथ ही कई लोग मुंबई पुलिस से ऑटो रिक्शा के ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ''आखिर ये यहां कैसे पहुंचा? चिरले और उल्वे दोनों ही साइड टोल बूथ बने हुए हैं और ये सोबो से शुरू होता है, जहां वैसे भी ऑटो को जाने की इजाजत नहीं है.'' वहीं अन्य ने मजाक में लिखा, ''कम से कम ये वहां तस्वीर लेने के लिए तो नहीं रुका.'' तो तीसरे ने लिखा, "ऑटो सेतू".
एक अन्य यूजर ने लिखा, ''@MTPHereToHelp @Navimumpolice कृपया आप इस ऑटो ड्राइवर का अटल सेतु पर ऑटो चलाने के लिए चालान काटें.''
बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही बताया हुआ है कि अटल सेतु पर किन वाहनों को जाने की इजाजत नहीं है. ''निम्नलिखित वाहनों : मोटर साइकिल, मोप्ड, टेंपो, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, ट्रॉली वाला ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाला वाहन और धीरे चलने वाले वाहनों को MTHL पर जाने की अनुमति नहीं है.''
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें लोग अटल सेतु पर चढ़ कर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और ये पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन हैं लेकिन फिर भी लोगों ने इसे 'पिकनिक स्पॉट' बना दिया है. इस वजह से पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वॉर्निंग भी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ''हम जानते हैं कि अटल सेतु वाकई में एक देखने की जगह है लेकिन यहां रुक कर तस्वीरें लेना पूरी तरह से गैर कानूनी है और अगर आप MTHL पर रुकते हैं तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है.''
गौरतलब है कि अतुल सेतु का निर्माण कुल 17,480 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. छह लेन का यह पुल 21.8 किमी लंबा है और 16.5 किमी लंबा सी-लिंक है. अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल होने के साथ ही देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह पुल आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और मुंबई तथा पुणे के बीच यात्रा के समय को कम करेगा. इससे मुंबई से गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में भी कम समय लगेगा.