अटल सेतु पर यातायात नियमों को तोड़ते दिखा ऑटो रिक्शा तो इंटरनेट यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर कई लोग अटकलें लगा रहे हैं कि आखिर यह ऑटो अटल सेतु पर कैसे पहुंचा और साथ ही वो मुंबई पुलिस से ऑटो ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अटल सेतु पर ऑटो, मोटर साइकिल और ट्रैक्टर के जाने पर प्रतिबंध है.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई और इसके उपनगर नवी मुंबई को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया. दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ने वाला भारत का यह सबसे लंबा पुल होने के साथ देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है.

हालांकि, अटल सेतु के शुरू किए जाने के एक घंटे के अंदर ही कई लोग इस रूट के लिए बनाए गए नियमों को तोड़ते हुए दिखाई दिए. इसी बीच सोमवार को एक ऑटो रिक्शा भी अटल सेतु पर मुंबई पुलिस द्वारा लगाई गई यातायात प्रतिबंधों को तोड़ते हुए दिखाई दिया. 

इसी की तस्वीर को एक्स पर यूजर सरवनन राधाकृष्णन ने सोमवार को शेयर की है. इसके बाद कई लोग तो यही सोच रहे हैं कि आखिर ये ऑटो रिक्शा अटल सेतु पर कैसे पहुंचा और साथ ही कई लोग मुंबई पुलिस से ऑटो रिक्शा के ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लेने की भी मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, ''आखिर ये यहां कैसे पहुंचा? चिरले और उल्वे दोनों ही साइड टोल बूथ बने हुए हैं और ये सोबो से शुरू होता है, जहां वैसे भी ऑटो को जाने की इजाजत नहीं है.'' वहीं अन्य ने मजाक में लिखा, ''कम से कम ये वहां तस्वीर लेने के लिए तो नहीं रुका.'' तो तीसरे ने लिखा, "ऑटो सेतू".

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, ''@MTPHereToHelp @Navimumpolice कृपया आप इस ऑटो ड्राइवर का अटल सेतु पर ऑटो चलाने के लिए चालान काटें.''

Advertisement

बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही बताया हुआ है कि अटल सेतु पर किन वाहनों को जाने की इजाजत नहीं है. ''निम्नलिखित वाहनों : मोटर साइकिल, मोप्ड, टेंपो, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, ट्रॉली वाला ट्रैक्टर, जानवरों द्वारा खींचे जाने वाला वाहन और धीरे चलने वाले वाहनों को  MTHL पर जाने की अनुमति नहीं है.''

Advertisement

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें लोग अटल सेतु पर चढ़ कर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और ये पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन हैं लेकिन फिर भी लोगों ने इसे 'पिकनिक स्पॉट' बना दिया है. इस वजह से पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वॉर्निंग भी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ''हम जानते हैं कि अटल सेतु वाकई में एक देखने की जगह है लेकिन यहां रुक कर तस्वीरें लेना पूरी तरह से गैर कानूनी है और अगर आप MTHL पर रुकते हैं तो आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है.''

गौरतलब है कि अतुल सेतु का निर्माण कुल 17,480 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. छह लेन का यह पुल 21.8 किमी लंबा है और 16.5 किमी लंबा सी-लिंक है. अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल होने के साथ ही देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह पुल आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और मुंबई तथा पुणे के बीच यात्रा के समय को कम करेगा. इससे मुंबई से गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में भी कम समय लगेगा.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article