VIDEO :"गैस के पैसे तेरा बाप देता है..." - राइड कैंसिल करने पर ऑटो ड्राइवर ने महिला को जड़े थप्पड़

महिला ने बताया कि ड्राइवर ने हमें गालियां दी. जब मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की तो उससे वह और ज्यादा गुस्सा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला ने ओला ऐप से अपनी राइड कैंसिल की तो उसके ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की और कथित तौर पर थप्पड़ भी मारा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए झगड़े के एक वीडियो में ऑटो ड्राइवर और महिला बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ड्राइवर उस महिला का फोन छीनने की कोशिश करता है. वीडियो में गुस्से में दिख रहा कैब ड्राइवर महिला के साथ बहुत गुस्से में बहस कर रहा है. जब महिला उससे पूछती है कि वह क्यों चिल्ला रहा है, तो वह जवाब देता है, “तेरा बाप देता है क्या गैस के पैसे? 

फिर महिला कहती है कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी, जिस पर ड्राइवर कहता है कि वह जो चाहे कर सकती है. वह यह भी पूछती है कि उसने उसे थप्पड़ क्यों मारा, तो गुस्साए ड्राइवर ने उसका फोन छीनने की कोशिश की. वह पुलिस स्टेशन जाने के लिए उसे कहती है, लेकिन वह वहां से अपना ऑटो लेकर चला जाता है.

महिला ने कहा कि उसने और उसकी सहेली ने पीक आवर्स की वजह से ओला पर दो ऑटो बुक किए थे. जब एक ऑटो पहले आ गया तो दूसरे वाले को कैंसिल कर दिया गया.  जिसके बाद उसने हमारा पीछा किया और हमारे साथ बदसलूकी की. उसे सब कुछ समझाने के बावजूद उसने चिल्लाना और मारपीट करना शुरू कर दिया.  महिला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए न्याय की मांग की है.

Advertisement

ड्राइवर ने फोन छीनने की कोशिश की: महिला का आरोप
साथ ही महिला ने बताया कि ड्राइवर ने हमें गालियां दी. जब मैंने रिकॉर्डिंग शुरू की तो उससे वह और ज्यादा गुस्सा हो गया. जब मैंने पुलिस ने शिकायत करने की बात कही तो उसने कहा कि उसे कोई डर नहीं है. महिला ने यह भी दावा किया कि ड्राइवर ने उसका फोन छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे थप्पड़ मारा. उन्होंने आगे आरोप लगाया, "इसके बावजूद, उसने अपनी धमकियां जारी रखीं और कहा कि वह मुझे चप्पलों से भी मारेगा."

Advertisement

Ola ने महिला की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना "यह काफी चिंताजनक" है और इसकी जांच की जाएगी. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी, आलोक कुमार का कहना है कि ऐसा बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है. ऐसे लोग समाज का नाम खराब करते हैं. इसके बारे में संबंधितों को उचित कार्रवाई करने के लिए जानकारी दे दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

आ कार मुझे मार! लड़की ने सड़क पर किया ये कैसा ड्रामा, देखिए...

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article