- छत्रपती संभाजीनगर के मारोळा गांव में पागल कुत्ते ने बछड़े को काटने के आठ दिन बाद उसकी मौत हो गई.
- बछड़ा गाय के दूध पी रहा था, जिससे लोगों में गाय को भी रेबीज संक्रमण होने की अफवाह फैल गई.
- गाय का दूध गांव के कई घरों में सप्लाई होता था, जिससे ग्रामीणों ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाना शुरू कर दिया.
Aurangabad Rabies Scare: छत्रपती संभाजीनगर के मारोळा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. आठ दिन पहले गांव के एक बछड़े को पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद कल सुबह उस बछड़े की मौत हो गई. खास बात ये है कि बछड़ा गाय का दूध पी रहा था, जिससे यह अफवाह फैल गई कि गाय को भी इन्फेक्शन हो गया है.
लोग लाइन में लगकर ले रहे इंजेक्शन
इस गाय का दूध गांव के कई घरों में सप्लाई होता था. इसलिए लोगों को डर लगने लगा कि कहीं उन्हें भी इन्फेक्शन न हो जाए. इसी डर से पूरा गांव सरकारी अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लेने पहुंच गया. हालत ये है कि अस्पताल में इंजेक्शन की कमी हो गई है. लोग लाइन में लगकर इंजेक्शन ले रहे हैं.
करीब एक हजार लोग इंजेक्शन ले चुके
डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब एक हजार लोग इंजेक्शन ले चुके हैं. बिडकीन सरकारी अस्पताल में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि अब वहां भी इंजेक्शन की कमी हो रही है. इसलिए लोगों को आसपास के गांवों के सरकारी अस्पतालों में जाने की सलाह दी जा रही है.
पहले हो चुकी है एक घटना
खास बात ये है कि एक साल पहले इसी गांव में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. एक गाय के बछड़े को कुत्ते ने काटा था. एक युवक उस बछड़े के संपर्क में आया और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई थी. इसलिए दोबारा ऐसी घटना न हो, इस डर से गांव के लोग अस्पताल में इंजेक्शन लेने दौड़ पड़े हैं.