'कहां है मेरा पोता, जिंदा है या ...': आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता का छलका दर्द

पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से तथा निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, मैं अपने बेटे की अस्थियों का विसर्जन नहीं करूंगा: अतुल के पिता
नई दिल्ली:

बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता ने उनके बेटे को ‘‘परेशान करने वालों'' को कड़ी सजा दिए जाने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह अपने बेटे की अस्थियों को विसर्जित नहीं करेंगे. समस्तीपुर जिला निवासी सुभाष (34) का शव नौ दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में उसके घर पर फंदे से लटका मिला था. सुभाष ने वीडियो और नोट में आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने ‘‘झूठे'' मामलों में फंसाकर और ‘‘लगातार उत्पीड़न कर'' उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया.

सुभाष के पिता पवन कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उन्हें (सुभाष की अलग रह रही पत्नी और ससुराल वालों को) गिरफ्तार करने के लिए कर्नाटक पुलिस को धन्यवाद देता हूं. मेरे बेटे को परेशान करने वाले सभी लोगों को दंडित किया जाना चाहिए ताकि उसे न्याय मिल सके और उसकी आत्मा को शांति मिले. जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, मैं अपने बेटे की अस्थियों का विसर्जन नहीं करूंगा.''

कुमार ने कहा कि सुभाष को अपने बेटे के लिए 40,000 रुपये प्रति माह के भरण-पोषण का आदेश भी दिया गया था. उन्होंने कहा, 'उसने (सुभाष की अलग रह रही पत्नी ने) हमारे और मेरे बेटे के खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए. मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे को पैसे के लिए परेशान किया जा रहा था और उसकी पत्नी उसे अपमानित कर रही थी... मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करता हूं... कृपया हमें न्याय दिलाएं.''

Advertisement

हमारा पोता कहां है, नहीं पता

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, सुभाष के पिता पवन कुमार ने कहा, "हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है. क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे."

Advertisement

पुलिस ने निकिता को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से तथा निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. कुमार ने उनके चार वर्षीय पोते का संरक्षण उन्हें दिए जाने की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ये कैसा प्यार! प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो बन गया 'कसाई', 3 टुकड़ों में काटा महिला का शव

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Kite Festival: Ahmedabad में पतंग महोत्सव पतंगबाज़ों ने हुनर दिखाया | NDTV India