'धार्मिक स्थलों और हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं...' : ढाका में उच्च स्तरीय बैठक के बाद बोले भारतीय विदेश सचिव

बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के PM पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हुए हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़े कई नेता और कट्टरपंथी समूह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ढाका/नई दिल्ली:

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार को ढाका पहुंचे. उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेषतौर पर हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को कथित तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. विक्रम मिस्री ने ढाका में हाई लेवल मीटिंग के बाद हिंसक घटनाओं पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमले खेदजनक हैं. 

बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों देशों के रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "...हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से उन्हें वाकिफ कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हुए अफसोसजनक हमलों की घटनाओं पर भी चर्चा की है. धार्मिक स्थलों और हिंदुओं पर हमले खेदजनक हैं. ये कतई बर्दाश्त नहीं हैं...."

हिंदुओं पर हमलों के बीच ढाका पहुंचे भारत के विदेश सचिव, करेंगे कई अहम बैठक

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को यह भी बताया कि भारत 'सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से फायदेमंद' रिश्ते चाहता है. अपनी हाई लेवल मीटिंग के बाद मिस्री ने कहा, "मैंने आज बांग्लादेश प्राधिकरण की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया है."

जयशंकर ने मोहम्मद तौहीद हुसैन से न्यूयॉर्क में की थी बात
इससे पहले सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई बैठक हुई थी. शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी, जिसमें तनावपूर्ण माहौल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था.

आप बंगाल में कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे... बांग्लादेश मुद्दे पर दिखा ममता बनर्जी का रौद्र रूप

Advertisement

इस्कॉन मंदिर को फिर बनाया गया था निशाना
शनिवार को बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया था. राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया था कि बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं.

राधारमण दास के मुताबिक, ढाका में श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी गई. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हमारी अपील के बाद भी, पुलिस इन हमलों से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है.

Advertisement

बांग्लादेश के सलाहकार भारत के साथ संबंधों में गतिरोध के समाधान को लेकर आशावादी

Featured Video Of The Day
Moran River: राजस्थान के मोरन नदी के तट पर जनसहयोग से कैसे तैयार हुआ रिवर फ्रंट? | NDTV Exclusive