राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती

संदीप देशपांडे को राज ठाकरे का करीबी माना जाता है. राज ठाकरे और पार्टी का पक्ष संदीप ही मीडिया के सामने रखते हैं. संदीप पर हमले पर राजनीती गर्म हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला हुआ है.

मुंबई:

राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला हुआ है. सुबह शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वाक के दौरान हमला किया गया. बताया जा रहा है कि हमलवार 4 से 5 लोग थे. वे अपने साथ डंडे लाए थे और उसी से संदीप देशपांडे पर हमला किया.  संदीप देशपांडे को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आपको बता दें कि संदीप देशपांडे को राज ठाकरे का करीबी माना जाता है. राज ठाकरे और पार्टी का पक्ष संदीप ही मीडिया के सामने रखते हैं. संदीप पर हमले पर राजनीति गर्म हो सकती है. पुलिस के अनुसार अब तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें-
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली भर में 2,500 नुक्कड़ सभाएं आयोजित करेगी आप
जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त बयान जारी करने पर सहमति नहीं बनी, जानें कहां फंसा पेंच

Topics mentioned in this article