भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले में इस्तेमाल कार बरामद, आरोपी फरार

चंद्रशेखर आजाद ने इस पूरे मामले पर कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं, लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया है. उनकी कार सहारनपुर की तरफ गई. हमने यू-टर्न लिया. हम 5 लोग कार में थे. भाई भी था.उसी वक्त की ये घटना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भीम आर्मी प्रमुख पर हमला...

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमले में इस्तेमाल कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ये कार देवबंद के पास एक गांव में खड़ी मिली. कार एक घर के बाहर कुछ लोग खड़ी कर गए थे, जिन चार लोगों ने कार वहां रखी थी, उनके मोबाइल नंबर फिलहाल बंद आ रहे हैं. पुलिस आसपास के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस को शक है कि यही 4 लोग वारदात के हमलावर हो सकते हैं. पुलिस सर्विलांस तकनीक के ज़रिए उनकी तलाश कर रही है. बुधवार को चंद्रशेखर आज़ाद पर हमला हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे. एक छर्रा उनको छूता हुआ निकल गया था.  फिलहाल वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं. 

चंद्रशेखर आजाद ने इस पूरे मामले पर कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं, लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया है. उनकी कार सहारनपुर की तरफ गई. हमने यू-टर्न लिया. हम 5 लोग कार में थे. भाई भी था.उसी वक्त की ये घटना है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि बुधवार शाम सवा पांच बजे थाना देवबंद पुलिस को चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलने की सूचना मिली जिससे पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को तुरन्त ही अस्पताल ले गए. टाडा के अनुसार गोली आजाद के पेट से छूकर निकली है और अब उनके द्वारा बताये गये घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आजाद की स्थिति खतरे से बाहर हैं और स्थिति बिल्कुल सामान्य है .

नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई. इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गए.''

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Income Tax में बड़ी छूट, बुजुर्गों और युवाओं का भी रखा गया ध्यान, देखिए Budget से जुड़ी 10 अहम खबरें
Topics mentioned in this article