MP News: रतलाम में पार्किंग ठेकेदार और उसके गुर्गो ने ATS जवानों पर किया हमला, घटना CCTV में कैद

स्टेशन से बाहर निकलते ही रवि मीणा ओर उसके साथियों ने दोनों जवानों पर हमला कर दिया. इस दौरान एक जवान ने विवाद कर रहे रवि मीणा पर पिस्टल तान दी, मगर उसके बाद भी रवि मीणा ओर उसके साथी मार पीट करते नज़र आए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जवानों से पार्किंग कर्मचारियों ने रसीद काटने की बात को लेकर विवाद किया.
रतलाम:

रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एटीएस और पार्किंग ठेकेदार के बीच गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हो गया. गाड़ी खड़ी करने पहुंचे जवानों से पार्किंग कर्मचारियों ने रसीद काटने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा की मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मामला शांत होने के बाद दोनों जवान स्टेशन चले गए. स्टेशन से बाहर निकलते ही रवि मीणा ओर उसके साथियों ने दोनों जवानों पर हमला कर दिया. इस दौरान एक जवान ने विवाद कर रहे रवि मीणा पर पिस्टल तान दी, मगर उसके बाद भी रवि मीणा ओर उसके साथी मार पीट करते नज़र आए.

MP: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कुछ देर बाद एटीएस के जवान वापस स्टेशन के अंदर गए और पुलिस के साथ आए. यह देख स्टैंड संचालक का पुत्र रवि मीणा और उसके साथी जीआरपी थाने पहुंच गए. इस दौरान एटीएस के जवान भी शिकायत दर्ज करवाने जीआरपी थाने पहुंचे. मगर किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नही करवाई .

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम को पुलिस ने सड़क से जबरन हटाया

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में सट्टा चलाए जाने की सूचना मिलने पर रतलाम एसपी ने टीम भेजी थी. उस वक़्त भी रवि मीणा और उसके साथियों ने  सब इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई की थी. जिसका प्रकरण जीआरपी थाने पर दर्ज हुआ था. वहीं आज एक बार फिर साइकिल स्टैंड संचालक के पुत्र रवि मीणा और उसके साथियों ने एटीएस के 2 जवानों के साथ मार पीट की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए