महाराष्ट्र : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एटीएस ने ठाणे में 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जांच में सामने आया कि यह युवक नवंबर 2021 में फेसबुक के ज़रिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आया था. इसके बाद नवंबर 2021 से मई 2023 के बीच उसने वॉट्सऐप के माध्यम से गोपनीय और संवेदनशील क्षेत्रीय जानकारी भेजी, जो भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ठाणे से 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी मुंबई स्थित एक अहम संगठन के लिए काम करता था. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने महिला बनकर फेसबुक पर आरोपी के साथ दोस्ती की थी. वहीं, पुलिस ने 2 और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

अभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक व्हाट्सऐप के जरिये ‘पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव' के साथ एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की थी.

फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए हुआ संपर्क
जांच में सामने आया कि यह युवक नवंबर 2021 में फेसबुक के ज़रिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आया था. इसके बाद नवंबर 2021 से मई 2023 के बीच उसने वॉट्सऐप के माध्यम से गोपनीय और संवेदनशील क्षेत्रीय जानकारी भेजी, जो भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित थी.

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की ठाणे इकाई ने 1 आरोपी को गिरफ्तार में लिया. उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ के बाद उस व्यक्ति को सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जो जासूसी से संबंधित है) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया.

Featured Video Of The Day
Delhi Police का Gangster पर सबसे बड़ा शिकंजा, 58 ठिकानों पर छापेमारी, नकदी-हथियार बरामद | Crime News
Topics mentioned in this article