दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result 2025) के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. दिल्ली की कालकाजी सीट से सीएम आतिशी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को शिकस्त का सामना करना पड़ा. आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा को शिकस्त दी. पूरे देश की नजर दिल्ली की हॉट सीटों पर लगी थी. इन्हीं हॉट सीटों में कालकाजी थी. जिस पर दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे थे. कालकाजी सीट (Kalkaji Seat) पर दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) के सामने बीजेपी से रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) और कांग्रेस से अलका लांबा (Alka Lamba) चुनावी मैदान में थे.
2020 के चुनाव में क्या रहा था परिणाम?
कालकाजी विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धरमबीर सिंह को लगभग 11 हजार मतों से पराजित किया था. आतिशी को 55897 वोट मिले थे, वहीं धरमबीर सिंह को 44504 मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा को महज 4965 मत मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार को 4.67 प्रतिशत वोट मिले थे.
19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.