Read more!

प्रियंका गांधी के बाद अब बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के दिल्ली की CM आतिशी पर बिगड़े बोल

भाजपा के कालकाजी से उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर‍ विवादित बयान का मामला थमा भी नहीं था कि उन्‍होंने दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर भाजपा के कालकाजी विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देकर फंस गए. बिधूड़ी ने आलोचना के बाद माफी भी मांग ली, लेकिन उनके बड़बोले बोलों को सिलसिला नहीं थमा. प्रियंका गांधी को लेकर बयान के कुछ ही घंटों बाद उन्‍होंने दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी को लेकर निशाना साधा, जिसने एक बार फिर विवाद को जन्‍म दे दिया है. बिधूड़ी ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि आतिशी ने अपना बाप ही बदल लिया. 

रमेश बिधूड़ी ने आतिशी को लेकर क्‍या कहा?

रोहिणी में भाजपा की ‘परिवर्तन रैली' को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना उपनाम ‘मार्लेना' से बदलकर ‘सिंह' कर लिया है. कालकाजी सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम हटा दिया था. 

बिधूड़ी ने आरोप लगाया, ‘‘वह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, (और अब) मार्लेना ने बाप बदल लिया. पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं. यह उनका चरित्र है.''

अरविंद केजरीवाल की भाजपा पर तीखी प्रतिक्रिया

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में इन टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्‍होंने कहा, "बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी. बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी. दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी."

Advertisement

महिला मुख्‍यमंत्री से हारेंगे बिधूड़ी : AAP

आम आदमी पार्टी की प्रवक्‍ता प्रियंका कक्‍कड़ ने आतिशी को लेकर बिधूड़ी के बयान पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा, "अगर वह एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो जरा सोचिए कि अगर गलती से रमेश बिधूड़ी विधायक बन गए तो वह सामान्य महिला के साथ कैसा व्यवहार करेंगे. भाजपा महिलाओं का अपमान करती है क्‍योंकि महिलाएं अपने बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल पर आंख मूंदकर समर्थन करेंगी. रमेश बिधूड़ी महिला मुख्यमंत्री से बुरी तरह हारेंगे."

प्रियंका गांधी पर विवादित बयान, माफी भी मांगी

इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें बिधूड़ी को यह कहते सुना जा सकता है कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.

Advertisement

भाजपा ने बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जहां से मुख्‍यमंत्री आतिशी विधायक हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया है. आतिशी के खिलाफ दो दिग्गजों के चुनाव मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्‍मीद है. दिल्‍ली विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का जल्‍द ही ऐलान किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
US Deportation News: America से निकाले गए पिता को देख बेटी की भर आई आंखें..देखें क्या बोली
Topics mentioned in this article