Atiq Ahmed Killers: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपियों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया. पुलिस द्वारा आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को भारी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ जेल से अदालत लाया गया. इनको अदालत लाने से जुड़ी एक वीडियो फुटेज भी सामने आई है. जिसमें सशस्त्र पुलिस कर्मियों द्वारा तीनों घिरे हुए नजर आए. जबकि अर्धसैनिक बल स्टैंडबाय पर था. इतना ही नहीं पुलिस राइफल और शील्ड के साथ दिखी.
जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि बुधवार को सुबह भारी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया और करीब एक घंटे की पेशी के बाद उन्हें यहां से पुलिस अपने साथ ले गई. पेशी के बाद आरोपियों को दौड़ाकर अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया. ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया.
तीनों आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए
विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोपियों की 7 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी गई थी. हालांकि सीजेएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों की 4 दिन की कस्टडी रिमांड की मंजूरी दी है. कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद अब 23, अप्रैल को आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ को चिकित्सा जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय इन तीन आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के अगले दिन रविवार को शाहगंज थाने में लवलेश तिवारी, मोहित और अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302, 307 और आयुध अधिनियम की धारा 3,7, 25, 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें :
राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने अपनी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए तो MVA को लोकसभा की 40 और विधानसभा की 185 सीटें मिलेंगी : राउत
रविवार को ही इन आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया था. सोमवार को सुरक्षा कारणों से इन अभियुक्तों को प्रतापगढ़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया. (भाषा इनपुट के साथ)
Video : गुड मॉर्निंग इंडिया : अतीक अहमद और उसके भाई के हत्यारों की कोर्ट में आज पेशी