अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
प्रयागराज:
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी शूटर असद कालिया को बुधवार को गिरफ्तार किया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को 50,000 रुपये के इनामी बदमाश असद कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके अनुसार, कालिया के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, असद कालिया के खिलाफ करेली थाना में मुकदमा हत्या का प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि वह वांछित था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असद कालिया को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दाहिना हाथ माना जाता है. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को शाइस्ता तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है.
Featured Video Of The Day
Pakistan से तेल खरीदेगा भारत? Donald Trump के दावे पर Balochistan ने क्यों दी सीधी चेतावनी?