'MPs Got Talent': राज्‍यसभा सांसदों के फेयरवेल डिनर में सांसद देंगे प्रस्‍तुति - रिपोर्ट

सदन में परंपरागत भाषणों के अलावा राज्‍यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने अपने निवास पर फेयरवेल डिनर रखा है जिसमें सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फेयरवेल डिनर में राज्‍यसभा के करीब आधा दर्जन सांसद प्रस्‍तुति देंगे (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

राज्‍यसभा के रिटायर हो रहे 72 सदस्‍यों के लिए शुक्रवार को आयोजित होने वाले फेयरवेल डिनर में सांसद अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सदन में परंपरागत भाषणों के अलावा राज्‍यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने अपने निवास पर फेयरवेल डिनर रखा है जिसमें सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, इसमें सांसद भाग लेंगे और अपने सांस्‍कृतिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे. ये सांसद अगले कुछ हफ्तों से जुलाई तक रिटायर हो जाएंगे. सदन में बोलने वालों में वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हैं. राज्‍यसभा में कल शून्‍यकाल और प्रश्‍नकाल नहीं होगा. सूत्रों ने बताया कि डिनर में करीब आधा दर्जन सांसद अपने सांस्‍कृतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रस्‍तुति देंगे.

शांतनु सेन गिटार पर जबकि डोला सेन रवींद्र संगीत पर प्रस्‍तुति देंगे. इस मौके पर तिरुचि सिवा तमिल सांग पेश करेंगे. रूपा गांगुली और वंदना चाव्‍हाण हिंदी गीत पेश करेंगे जबकि रामचंद्र जांगड़ा देशभक्ति गीत प्रस्‍तुत करेंगे. सोलो परफॉमेंस के अलावा सामूहिक गाना भी होगा. राज्‍यसभा सचिवालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के अनुसार, सदन के सदस्‍य करीब 20 साल बाद इस तरह के आयोजन में अपने सांस्‍कृतिक कौशल का प्रदर्शन करेंगे. 

- ये भी पढ़ें -

* "दिल्ली के CM केजरीवाल के आवास पर हमला, 70 हिरासत में; AAP ने BJP पर लगाए आरोप
* "कैमरे में कैद : बुर्का पहनी महिला ने सोपोर में CRPF कैम्प पर फेंका बम
* "प्रशांत किशोर की 2024 चुनावों के प्लान को लेकर गांधी परिवार से बातचीत, 10 प्वाइंट्स

Advertisement

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा की बेल पर सवाल, HC के रिटायर्ड जज ने यूपी सरकार को लिखा खत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने