कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार से दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचेंगे, जहां वह मंदिरों में दर्शन, लोगों से बातचीत और जनता को संबोधित करने सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी.
गांधी के कार्यक्रम के अनुसार वह पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे हुबली पहुंचेंगे और फिर वह हेलीकॉप्टर से बागलकोट में कुडाला संगमा के लिए उड़ान भरेंगे.
कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है.
कांग्रेस नेता संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे. वह बसवा मंतपा की उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसवा जयंती समारोह में भी भाग लेंगे. गांधी इसके बाद जन संपर्क में भाग लेंगे और शिवाजी सर्किल में विजयपुरा में लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार दोपहर बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे.
एक सप्ताह के भीतर गांधी की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा होगी. वह 16 अप्रैल को ‘जय भारत' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलार में थे.
ये भी पढ़ें :
* "आकस्मिक निकासी योजना करें तैयार": पीएम मोदी ने की सूडान में भारतीयों की स्थिति की समीक्षा
* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुतारेस से सूडान के हालात पर चर्चा की
* "दूतावास खुला है, पर अशांत क्षेत्र में होने की वजह से वहां जानें से बचें": सूडान में फंसे भारतीयों से विदेश मंत्रालय