18 वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद अब विधानसभा उपचुनावों की बारी है. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं. ये सीटें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की हैं. सबसे अधिक बंगाल की 4 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें उत्तराखंड की 2 सीटें और बिहार, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और पंजाब की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है.
बिहार की रूपौली सीट पर पूरे देश की नजर
बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली सीट पर भी वोटिंग जारी है. इस सीट पर जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीमा भारती ने जदयू और विधायकी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया था. बाद में वो पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थी. हालांकि इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीमा भारती लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी.
बंगाल की 4 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे इस चुनाव में बंगाल की चार सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागड़ा और मनीकतला सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय होगा.उत्तर 24 परगना जिले की बगदाह, नादिया की रानाघाट दक्षिण, उत्तर दिनाजपुर की रायगंज और कोलकाता की मानिकतला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
कल्याणी और अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज और रानाघाट-दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है. वहीं मानिकतला में सत्तारूढ़ पार्टी ने दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ती पांडे को मैदान में उतारा है. रायगंज, राणाघाट-दक्षिण और मानिकतला में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. बगदाह में चार दावेदारों के बीच तगड़ी लड़ाई है. यहां तृणमूल कांग्रेस, भाजपा के अलावा कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट का क्या है समीकरण?
राज्य के एक विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में आज वोटिंग हो रही है. यह सीट छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के पाला बदलने के कारण खाली हुई है. बीजेपी की तरफ से कमलेश शाह उम्मीदवार हैं वहीं कांग्रेस ने धीरेन शाह को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट अनुसूचित जातियों के लिए सुरक्षित है.
हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है यह चुनाव
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. ये चुनाव देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे हैं. ये तीन सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं, जिन्होंने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और केएल ठाकुर (नालागढ़) ने 22 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे तीन जून को स्वीकार किये थे. चुनाव विभाग के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उपचुनाव के लिए 315 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
उत्तराखंड की दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही उप चुनाव हो रहा है,. प्रदेश के हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे के कारण चुनाव हो रहा है वहीं मंगलौर सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी की अक्टूबर में निधन होने के कारण उपचुनाव हो रहा है. दोनों ही सीटों पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भगवंत मान की अग्निपरीक्षा
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. जालंधर पश्चिम एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. यहां ‘आप', कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवारों के बीच बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.
तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
तमिलनाडु में विक्रवांडी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. यह सीट द्रमुक विधायक एन पुगाझेंधी के निधन के बाद रिक्त हुई थी। उनका छह अप्रैल को बीमारी के कारण निधन हो गया था. पार्टी ने अन्नियुर शिवा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है, लेकिन उपचुनाव में कुल 29 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें-: