'क्रिसमस केवल ईसाई मनाएं...' : हंगामे के बाद असम में क्रिसमस समारोह बाधित

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि हल्का हंगामा हुआ था. अब तक कोई इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
क्रिसमस समारोह के दौरान हंगामा
गुवाहाटी:

असम के सिल्चर ( Assam's Silchar ) में शनिवार को क्रिसमस समारोह ( Christmas celebrations) में अचानक कुछ असामाजिक तत्वों के पहुंचने से अफरातफरी मच गई और समारोह बाधित हो गया. अचानक पहुंचे असामाजिक तत्वों ने खुद को बजरंग दल का सदस्य होने का दावा किया. उन्होंने समारोह को बंद करने की मांग की, क्योंकि उनका कहना था कि इसमें हिंदू भाग नहीं ले सकते. उनका कहना था कि क्रिसमस मनाने वाले ईसाइयों के साथ उनकी कोई समस्या नहीं थी, लेकिन वह हिंदुओं को ऐसा नहीं करने देंगे, क्योंकि 25 दिसंबर को 'तुलसी दिवस' भी था. 

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि हल्का हंगामा हुआ था. अब तक कोई इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने इसे मामूली हंगामा करार दिया है. 

कर्नाटक: धर्मांतरण रोकथाम बिल पर सिद्धारमैया बैकफुट पर

वहां पहुंचे एक शख्स (जिसने भगवा टोपी पहन रखी थी) ने एक ऑनलाइन वीडियो में कहा है कि हम क्रिसमस के खिलाफ नहीं हैं... क्रिसमस केवल ईसाई मनाएं. हम क्रिसमस समारोह में भाग लेने वाले हिंदू लड़कों और लड़कियों के खिलाफ हैं. आज हिंदुओं का तुलसी दिवस था, लेकिन किसी ने नहीं मनाया. यह हमारी भावनाओं को आहत करता है ... हर कोई कह रहा है मैरी क्रिसमस. हमारा धर्म कैसे बचेगा?" 

Advertisement

कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी बिल के विवाद के बीच एक बार फिर सामने आई चर्च में तोड़फोड़ की घटना

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सिलचर में क्रिसमस के दौरान हंगामा हुआ हो. पिछले साल भी काफी विवाद देखने को मिला था. हाल के हफ्तों में कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में चर्च में कुछ इस तरीके की घटनाएं सामने आई हैं. अभी हाल ही में कर्नाटक के दक्षिण में मंगलौर के पास सेंट जोसेफ़ चर्च में तोड़फोड़ की खबर सामने आई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan में हाईजैक हुई ट्रेन छुड़वा ली गई, सभी आतंकी मारे गए | Muqabla
Topics mentioned in this article