"मेरी थाई पकड़ी, पेट को सहलाया..." छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में NIT प्रोफेसर गिरफ्तार

नोटिस में रजिस्ट्रार आशिम रॉय ने कहा कि जिस चैंबर में कथित घटना घटी उसे सील" कर दिया गया है. पीड़िता को सभी जरूरी हेल्प दी जा रही है, ताकि वह सुरक्षित और सहज महसूस करे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यौन उत्पीड़न के आरोप में असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
गुवाहाटी:

उत्तर प्रदेश के हाथरस के 'अय्याश' प्रोफेसर के बाद अब असम के सिलचर का भी असिस्टेंट प्रोफेसर चर्चाओं में है. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा पर आरोप है कि उसने छात्रा का उत्पीड़न (Sexually Harassment) किया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.  कछार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महत्ता ने बताया कि डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को NIT ने सस्पेंड कर दिया है. पीड़िता और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई अलग-अलग शिकायतों के आधार पर उनको संस्थान के परिसर से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर से बनाता था छात्राओं का अश्लील वीडियो... हाथरस के 'अय्याश' प्रोफेसर को पुलिस ने दबोचा

बता दें कि NIT के बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. कार्रवाई की मांग करते हुए उसने रातभर विरोध प्रदर्शन भी किया था. जिसके कुछ ही घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता के मुताबिक, प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुलाकर उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. उसने 
संस्थान के अधिकारियों को लिखित शिकायत में कहा कि प्रोफेसर ने उसे उसके कम ग्रेड पर चर्चा करने के लिए अपने चैंबर में बुलाया और उसके बाद उसे अनुचित तरीके से छुआ.

वायरल चिट्ठी में पीड़िता ने कहा," प्रोफेसर ने मुझे अपने पास बैठने को कहा और पूछा कि मुझे कम नंबर क्यों मिलते हैं. उसने मेरे हाथ को पकड़ना शुरू किया और उंगलियाँ छूने लगा.  फिर उसने धीरे-धीरे मेरी जांघों को पकड़ लिया. उसने मेरे सामने अपने कंप्यूटर पर अश्लील गाने बजाना शुरू कर दिया. मेरे पेट को छुआ और उसे सहलाया. मैं रोने लगी लेकिन वह नहीं रुका. उसने मुझे सहज होने और अपने पैर ठीक से फैलाने को कहा. इसके बाद उसने पीछे से मेरी गर्दन पकड़ ली."

छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में, आरोपी ने खुद को छिपाने की कोशिश की. उसने अपने क्वार्टर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर लिया, लेकिन उसके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन का पता लगाकर शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे उसे हिरासत में ले लिया गया.  उसके बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अलग-अलग प्रावधानों के तहत उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.

Advertisement

महिला ने ये भी कहा कि केबिन के बाहर इंतजार कर रहे उसके दोस्त के फोन करने पर वह वहां से भागने में कामयाब रही. उसने इसे छेड़छाड़ और मानसिक और यौन उत्पीड़न का मामला बताया.

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नोटिस में रजिस्ट्रार आशिम रॉय ने कहा कि जिस चैंबर में कथित घटना घटी उसे सील" कर दिया गया है. पीड़िता को सभी जरूरी हेल्प दी जा रही है, ताकि वह सुरक्षित और सहज महसूस करे. मामले को जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को भेज दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Kakori Double Murder Case: Lucknow के काकोरी में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, दहशत | UP