डॉक्टर ने कथित तौर पर बायोप्सी के दौरान मरीज के जननांग हटा दिए, असम में चौंकाने वाली घटना

असम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ने कथित तौर पर बायोप्सी के दौरान एक मरीज के जननांग हटा दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक अस्पताल में 28 वर्षीय अतीकुर रहमान के जननांग की बायोप्सी के दौरान बिना सहमति के सर्जरी हुई.
  • पीड़ित ने सिलचर के निजी अस्पताल में जननांग संक्रमण की शिकायत की थी
  • डॉक्टर ने बायोप्सी के दौरान सहमति के बिना जननांग हटा दिए, पीड़ित का आरोप
  • अस्पताल के अधिकारियों और संबंधित डॉक्टर ने मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

असम के कछार के एक अस्पताल में 28 वर्षीय एक व्यक्ति के जननांग को डॉक्टर ने बायोप्सी परीक्षण के दौरान मरीज की सहमति के बिना हटा दिया. मरीज शुरू में जननांग संक्रमण की शिकायत लेकर अस्पताल आया था. अब इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ित की पहचान मणिपुर के जिरीबाम जिले के अतीकुर रहमान के रूप में हुई है. वह सिलचर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आया था और बायोप्सी परीक्षण के बाद उसे पता चला कि डॉक्टर ने उसकी सहमति के बिना उसके जननांगों को निकाल दिया.

उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने नियमित बायोप्सी के दौरान उनकी सहमति के बिना उनके जननांगों को शल्य चिकित्सा द्वारा हटा दिया.

इस घटना पर अस्पताल के अधिकारी कोई प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं थे. संबंधित डॉक्टर भी लापता है और कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है.

अतीकुर रहमान ने आरोप लगाया, '19 जून को मैं अपने जननांगों में संक्रमण के बाद सिलचर के एक निजी अस्पताल गया था. डॉक्टर ने मुझे बायोप्सी टेस्ट कराने की सलाह दी. बायोप्सी टेस्ट के दौरान, उन्होंने मेरी सहमति के बिना सर्जरी करके मेरे जननांगों को निकाल दिया. जब मैं सर्जरी के बाद उठा, तो मैंने पाया कि मेरे जननांगों को निकाल दिया गया था. जब मैंने डॉक्टर से पूछा, तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.'

पीड़ित ने बताया कि अब मैं असहाय हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मैंने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने मेरी कॉल का जवाब नहीं दिया. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं और सर्जरी की वजह से मुझे परेशानी हो रही है. मरीज ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से तत्काल हस्तक्षेप करने और मामले में जवाबदेही सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP की 'B टीम' होने के आरोप से बरी हो पाएगी AIMIM? NDTV | Election Cafe | Owaisi
Topics mentioned in this article