असम: सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत, 4 घायल

असम के तमुलपुर में एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गयी वहीं 4 अन्य इस घटना में घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

असम के तमुलपुर में एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गयी वहीं 4 अन्य इस घटना में घायल हो गए.आज सुबह लगभग 09:40 बजे, सेना का एक वाहन, प्रशिक्षण गतिविधियों के लिए दरंगा फील्ड फायरिंग रेंज (DFFR) से जा रही एक एम्बुलेंस से टकरा कर तमुलपुर से 10 किमी आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सेना की तरफ से बताया गया है कि इस घटना में सेना के एक जवान की जान चली गई साथ ही चार अन्य घायल हो गए.

घायलों को हेलीकॉप्टर द्वारा इलाज के लिए बेस अस्पताल गुवाहाटी पहुंचाया गया जहां सभी घायलों की हालत स्थिर हैं और वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. घटना में मारे गए लांस नायक प्रबीन तमांग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के रहने वाले थे. इधर राजस्थान के अनूपगढ़ कस्बे के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो सगे भाई हैं.

पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने सोमवार को बताया कि हादसा अनूपगढ़ (गंगानगर) कस्बे के पास रविवार देर रात हुआ.  कस्बे के पांच युवक जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे थे कि उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें -

Featured Video Of The Day
Jaya Bachchan Viral Video: Constitution Club में इस शक्स पर इतना क्यों गुस्सा गईं जया बच्चन? | NDTV
Topics mentioned in this article