परिवार का दावा- दास को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए झेलनी पड़ी मानसिक प्रताड़ना
मोरीगांव:
राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) में नाम होने के बावजूद विदेशी (नागरिक) अधिकरण में मुकदमा लड़ रहे 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मोरीगांव जिले में आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने कहा कि दास रविवार से लापता था और मंगलवार शाम को उसके घर के पास एक पेड़ से लटका हुआ उसका शव मिला.
'चीन-PAK को आप साथ लाए, भारत के लिए गंभीर खतरा', संसद में PM पर बिफरे राहुल गांधी
अधिकारियों ने बताया कि बोरखाल गांव के मणिक दास के परिवार ने दावा किया है कि दास को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए अधिकरण की कार्यवाही का सामना करने के दौरान मानसिक प्रताड़ना और परेशानी झेलनी पड़ी. इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी देखें-बिहार के मोतिहारी में जनरेटर और गाड़ियों की लाइट में हुई परीक्षा
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?