असम के गोलाघाट में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 12 मौतें और 25 घायल

असम के गोलाघाट जिले में भीषण हादसा हुआ है.  एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
असम के गोलाघाट में भीषण टक्कर.
नई दिल्ली:

असम के गोलाघाट जिले में भीषण हादसा (Assam Golaghat Accident) हुआ है. एक बस और ट्रक की टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं.  यह दुर्घटना गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई. यह जानकारी गोलाघाट एसपी राजेन सिंह ने दी है.

ये भी पढ़ें-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सेबी की जांच में कोई खामी नहीं, SIT की जांच से इंकार

 जिला पुलिस ने बताया कि आज असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास बस एक ट्रक से टकरा गई, इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.  गोलाघाट जिले में बुधवार को कोयला ले जारहे एक ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Advertisement

ट्रक और बस की टक्कर में 12 की मौत

गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दुर्घटना आज सुबह डेरगांव के पास बलिजान में हुई. 45 लोगों को ले जा रही बस ट्रक से टकरा गई. यह बस अपर असम की ओर जा रही थी. उन्होंने कहा, "अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." राजन सिंह ने बताया कि जांच जारी है और इस मामले में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी. जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल में करीब 30 घायलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. 

Advertisement

घने कोहरे की वजह से ट्रक और बस की भिड़ंत

स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर हुई. गोलाघाट के कामरगांव से पिकनिक के लिए तिनसुकिया जिले के तिलिंगा मंदिर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई. उन्होंने कहा, "चार लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था, जबकि बस सही लेन में थी. सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में थे."
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-'हिट-एंड-रन' कानून : सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह, ड्राइवरों से की काम पर लौटने की अपील | ड्राइवरों ने क्यों किया 'चक्का जाम'?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article