Video: बाढ़ प्रभावित जिले के सर्वे के दौरान बाइक पर सवार हुए असम के सीएम

वीडियो में सीएम को पिंक कलर का हेलमेट पहनकर स्‍कूटर चलाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बाढ़ प्रभावित जिले के सर्वे के दौरान असम के सीएम बाइक पर सवार हुए

नई दिल्‍ली:

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा (Himanta Biswa Sarma) गुरुवार को बाढ़ प्रभावित तामुलपर के दौरे के दौरान बाइक पर सवार हुए. असम के पांच जिलों, कछार, चिरंगाव, मोरीगांव, नगांव और तामुलपुर में बाढ़ से ढाई लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. सीएम ने अपनी बाइक सवारी का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "तामुलपुर की अपनी यात्रा क दौरान में मोटर-बाइक से बागरीबाड़ी तटबंध टूटने के स्‍थान तक गया. " इस वीडियो में सीएम को पिंक कलर का हेलमेट पहनकर स्‍कूटर चलाते हुए देखा जा सकता है. सीएम बिस्‍व सरमा के साथ अन्‍य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी हैं.

असम सरकार ने चार जिलों में 76 राहत शिविर स्‍थापित किए हैं जहां 3,139 बच्‍चों सहित 17,014 लोगों ने शरण ले रखी है. बोंगईगांव, धुबरी, कामरुप, लखीमपुर, माजुली, मारिगांव और तिनसुकिया जिले में बड़े कटाव की सूचना मिली है. राज्‍य के कई जिलों में बाढ़ के पानी से तटबंधों, सड़कों, पुलों और अन्‍य बुनियादी ढांचे को खासा नुकसान पहुंचा है.

* लॉरेंस विश्नोई गैंग पर बड़ा खुलासा, सलमान खान को धमकाने की ऐसे चल रही थी प्लानिंग
* भारत में नए COVID-19 केसों में 19 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले
* बिगड़ सकती है बाढ़ की स्थिति, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं 22 नदियां, 8 राज्यों में अलर्ट

संसद में "गद्दार", "भ्रष्ट" जैसे शब्दों पर लगा बैन, विपक्ष ने उठाए सवाल

Topics mentioned in this article