असम कैबिनेट का बड़ा फैसला, गौरव गोगोई की पत्नी के पूर्व 'बॉस' के खिलाफ FIR का आदेश

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का दावा है कि गोगोई से विवाह के बावजूद एलिजाबेथ ने 12 वर्षों तक अपनी ब्रिटिश नागरिकता बरकरार रखी तथा आईएसआई से जुड़े व्यक्तियों के साथ काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुवाहाटी:

असम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक अली शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला किया है. अली शेख के साथ लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का 'बॉस' रह चुका है. इसे लेकर भाजपा कांग्रेस सांसद पर पाकिस्तान के साथ संबंधों के आरोप लगा रही है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री सरमा ने मीडिया से कहा, "अली शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में विभिन्न पदों पर काम किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि शेख एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं. ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ ने शेख के साथ काम किया था."

सीएम सरमा ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मंत्रिमंडल ने पुलिस महानिदेशक को अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने यह भी कहा कि जब एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से होने वाली थी, तो शेख को मुख्यमंत्री आवास में आने-जाने की पूरी आजादी थी. जांच दल इस पहलू की भी जांच करेगा.

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि एलिजाबेथ ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद भारत में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले चुकी हैं और राज्य सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी.

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा, "ऐतिहासिक रूप से असम आईएसआई और अन्य आतंकवादी संगठनों का गढ़ रहा है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में सक्रिय थे."

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौरव गोगोई के खिलाफ हमले तेज कर दिए थे और उन पर ऐसे संगठनों से जुड़े होने का आरोप लगाया था जो राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर कर सकते हैं.

ये आरोप ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ कोलबर्न तथा कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़ी संस्थाओं के साथ काम करने के उनके व्यापक अनुभव से जुड़े हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री सरमा का दावा है कि गोगोई से विवाह के बावजूद एलिजाबेथ ने 12 वर्षों तक अपनी ब्रिटिश नागरिकता बरकरार रखी तथा आईएसआई से जुड़े व्यक्तियों के साथ काम किया.

मुख्यमंत्री सरमा ने इस बात पर गंभीर सवाल उठाए कि एक भारतीय नागरिक से शादी के 12 साल बाद भी एलिजाबेथ ने अभी तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं अपनाई.

Advertisement

इस बीच, गौरव गोगोई ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें 2026 के असम चुनावों से पहले बदनाम करने के अभियान का हिस्सा बताया है.

उन्होंने अपनी पत्नी के आईएसआई से संबंध होने के आरोप को "हास्यास्पद" बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये दावे राजनीति से प्रेरित हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Action मोड में Delhi CM Rekha Gupta, Cabinet Meeting में लिए बड़े फैसले | PM Modi |BJP