असम ने मिजोरम पर लगाया क्षेत्र में सड़क बनाने का आरोप, दोनों राज्यों के बीच फिर तनाव

हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इससे पहले भी दोनों राज्यों के बीच विवाद पैदा होता रहा है
गुवाहाटी:

पूर्वोत्तर के दो राज्यों के बीच तनाव की पृष्ठभूमि में असम सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मिजोरम के लोग हैलाकांडी जिले में उसके क्षेत्र के अंदर एक संरक्षित वन के अंदर एक सड़क बना रहे हैं. हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन के अंदर सुदूर हतीचेरा गांव के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा था.

सीमा विवाद : खूनी संघर्ष के एक महीने बाद फिर आमने-सामने आए असम और मिजोरम

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमें सबसे पहले वन विभाग से इस तरफ सड़क बनाए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद, हमने मिजोरम के समकक्षों से संपर्क किया, जिन्होंने तब निर्माण कार्य रोक दिया. पिछले दो दिनों में कोई गतिविधि नहीं हुई थी. हमें सूचना मिली कि आज तीन जेसीबी मशीन उस स्थान पर देखी गईं. इसलिए, हैलाकांडी के डीसी (उपायुक्त) और संबंधित अधिकारियों के साथ मैं बुधवार को घटनास्थल का दौरा करूंगा. उसके बाद ही हम ब्योरा दे पाएंगे.

असम पुलिस पर पड़ोसी राज्य मिजोरम ने लगाया चोरी का आरोप

बता दें कि इससे पहले भी दोनों राज्यों के बीच विवाद पैदा होता रहा है. गत 29 अक्टूबर को हैलाकांडी जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर तनाव पैदा हो गया था, जब असम पुलिस की बाइचेरा चौकी के पास एक "कम-तीव्रता वाला विस्फोट" हुआ था और इसमें कथित संलिप्तता को लेकर मिजोरम पुलिस के एक जवान की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, 26 जुलाई को खूनी झड़प में असम पुलिस के कम से कम छह कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई थी तथा करीब 50 लोग घायल हो गए थे.

सीमा विवाद : जरूरी सामानों की सप्लाई लेकर मिजोरम जा रहे ट्रकों पर असम में पथराव

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव...योगी का 'रोहिंग्या' दांव! | CM Yogi | News Headquarter
Topics mentioned in this article