करोड़पति निकला मोटर वाहन विभाग का एएसआई, नकदी और कई फ्लैट पता चले

ओडिशा (Odisha) मोटर वाहन विभाग के एक सहायक उप-निरीक्षक को 2.24 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शनिवार को सतर्कता अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 440 प्रतिशत अधिक है. 
भुवनेश्वर:

ओडिशा (Odisha) मोटर वाहन विभाग के एक सहायक उप-निरीक्षक को 2.24 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में शनिवार को सतर्कता अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. सतर्कता निदेशालय ने यह जानकारी दी. झारसुगुड़ा में मोटर वाहन विभाग के एएसआई (ASI) हरेकृष्ण नायक के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को छह स्थानों पर तलाशी ली गई थी. निदेशालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारी की चल-अचल संपत्ति में तीन दो मंजिला इमारतें, पांच भूखंड और 4.46 लाख रुपये नकदी शामिल है.

गजब! ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले गांववालों ने सरपंच उम्मीदवारों से दिलवाया एंट्रेस एग्जाम

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नायक के पास 2.24 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 440 प्रतिशत अधिक है. 

Odisha Play schools Reopen: ओडिशा में 14 फरवरी से खुलने जा रहे हैं किंडरगार्टन और प्ले स्कूल

नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
दुनिया का नक्शा बदला! 145 देशों ने माना Palestine को देश, America-Israel अकेले? | Geopolitics | Gaza
Topics mentioned in this article