अखिलेश यादव के करीबी रहे अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार, सेना पर विवादित कमेंट को लेकर दर्ज हुआ था केस

अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने के आरोप में उन पर केस दर्ज हुआ था. हरियाणा पुलिस ने आज उन्हें दिल्ली से उनके घर से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान देने के आरोप में उन पर केस दर्ज हुआ था. हरियाणा पुलिस ने आज उन्हें दिल्ली से उनके घर से गिरफ्तार किया है. अली खान को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है. कुछ समय पहले वे न्यूज़ चैनलों के डिबेट में पार्टी का पक्ष भी रखते थे. उनकी गिरफ़्तारी का देश के कई जाने माने लोगों ने विरोध किया है.

अली खान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी का देश भर में विरोध हो रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर ख़तरा बताया है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसका कड़ा विरोध किया है. ओवैसी ने सोशल मीडिया में लिखा है कि अली खान का पोस्ट न तो राष्ट्र विरोधी था और न ही महिला विरोधी. बीएसपी के पूर्व सांसद दानिश अली ने कहा आरएसएस की सोच के विरोध में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

अली खान महमूदाबाद अशोक यूनिवर्सिटी में राजनीति शास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक विवादित टिप्पणी के केस में गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा पुलिस ने आज उन्हें दिल्ली में गिरफ्तार किया है. बीजेपी के एक नेता ने उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया था. हरियाणा महिला आयोग ने भी अली को नोटिस जारी किया था. 

अली खान महमूदाबाद के समर्थन में कई बुद्धिजीवियों ने सोशल मिडिया में मुहिम चलाई थी. उन्होंने कहा तेरा कि ये बात अच्छी है कि राइट विंग के लोग भी कर्नल सोफिया क़ुरैशी की तारीफ़ कर रहे हैं. पर क्या ऐसे लोग नफ़रत वाली राजनीति की निंदा करें. बुलडोज़र कार्रवाई का विरोध करें ! मॉब लिचिंग के खिलाफ आंदोलन करें. अली खान के विवादित बयान से अशोक युनिवर्सिटी ने अपने को अलग कर लिया है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि ये अली खान के निजी विचार हैं
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh