अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की तारीफ नहीं की, उन्हें आईना दिखाया : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इससे जुड़े सवाल पर संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पर जरूर कहा कि सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. ये सच है कि वह सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. लेकिन अशोक गहलोत ने जब उसी मंच से भरी भीड़ के सामने ये कहा कि मोदी जी का सम्मान विदेश में इसलिए होता है, क्योंकि वो गांधी के देश से आते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कांग्रेस ने अशोक गहलोत के बयान का बचाव किया है.

नई दिल्ली. कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'बड़ाई किये जाने' के संदर्भ में सचिन पायलट के बयान को लेकर बुधवार को कहा कि गहलोत ने भरे मंच से प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं की, बल्कि उन्हें आईना दिखाया. हालांकि, पायलट का कहना है कि मोदी ने गहलोत की तारीफ की जो एक रोचक घटनाक्रम है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इससे जुड़े सवाल पर संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पर जरूर कहा कि सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. ये सच है कि वह सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. लेकिन अशोक गहलोत ने जब उसी मंच से भरी भीड़ के सामने ये कहा कि मोदी जी का सम्मान विदेश में इसलिए होता है, क्योंकि वो गांधी के देश से आते हैं. वो ऐसे देश से आते हैं, जो नेहरू मौलाना आजाद, चंद्रशेखर आजाद, सरदार पटेल का देश है, बाबा साहब का देश है, जहां पर लोकतंत्र की जड़ें 70 साल बाद भी बड़ी मजबूत है. '

उन्होंने कहा, 'मुझे तो ऐसा लगता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने भरी सभा में मोदी जी को आईना दिखाने का काम किया है. वही लोकतंत्र जिसको मोदी जी रह-रह कर क्षण-क्षण क्षीण करते हैं, उसी लोकतंत्र का उल्लेख करके गांधी और नेहरू के उस देश का उल्लेख करके आईना दिखाया.'

Advertisement

सुप्रिया ने इसी से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, 'भरी सभा में मैं अपने बगल वाले को बोलूंगी कि आपकी इज्जत आपसे नहीं है, आपकी इज्जत इसलिए है क्योंकि आप ऐसे देश से आते हैं, जो गांधी जी का देश है, नेहरू जी का देश है, आंबेडकर जी का देश है, जहां पर लोकतंत्र मजबूत है. मुझे तो लगता है ये तो बड़ी बेइज्जती वाली बात हो गई, पता नहीं किसको इसमें इज्जत नजर आ रही है.'

Advertisement

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत की 'बड़ाई' किए जाने पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को इसे 'रोचक घटनाक्रम' बताया और पार्टी आलाकमान से राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर 'अनिर्णय' की स्थिति को समाप्त करने के लिये कहा.

Advertisement

इसके साथ ही पायलट ने सितंबर में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक का बहिष्कार करते हुए गहलोत के समर्थन में विधायकों के शक्ति प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले राजस्थान के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मोदी बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. तब उन्होंने कहा था ‘‘मुख्यमंत्री के नाते अशोक गहलोत जी और हम साथ साथ काम करते रहे हैं और अशोक जी हमारे जो मुख्यमंत्रियों की जमात थी उसमें सबसे वरिष्ठ थे.. सबसे वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में हैं और अब भी हम जो मंच पर बैठे है उसमें भी अशोक जी सीनियर मुख्यमंत्रियों में से एक हैं.''

ये भी पढ़ें:-

"गहलोत को निष्ठा साबित करने के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं" : पायलट को राजस्‍थान के मंत्री का जवाब..

5 प्‍वाइंट न्‍यूज : राजस्‍थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच थम नहीं रहा वार-पलटवार का दौर, 5 बातें


 

पीएम मोदी के तारीफ करने पर सचिन पायलट ने साधा निशाना, अशोक गहलोत ने कहा- ''ऐसी कोई टिप्पणी न करें''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal में BJP राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किस आधार पर कर रही है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article