जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, A श्रेणी का शहरी बनाइए : संसद में असदुद्दीन ओवैसी

उन्‍होंने कहा कि सवाल यह है कि इन नौजवानों को किसने भड़काया. हम नफरत का जवाब मोहब्‍बत से देंगे. यूपी की जनता, इन गोलियों का जवाब वोट से देगी.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्‍ली:

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने उनकी कार पर यूपी में हुई फायरिंग के मामले में आज संसद में बयान दिया. ओवैसी ने कहा, 'इस नफरत को खत्‍म कीजिए, यह आपकी जिम्‍मेदारी है.' उन्‍होंने कहा कि सवाल यह है कि इन नौजवानों को किसने भड़काया. हम नफरत का जवाब मोहब्‍बत से देंगे. यूपी की जनता, इन गोलियों का जवाब वोट से देगी.' उन्‍होंने कहा, 'मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए.मैं वर्ष 1995 से राजनीति में हूं.  हमें 'ए' कैटगरी का शहरी बनाइए. मेरा मानना है कि गरीबों की जान बचानी जरूरी है. जब देश के प्रधानमंत्री से जुड़े मामले में सुरक्षा का उल्‍लंघन का मामला सामने आया था तो मैंने कहा था कि यह गलत हुआ.' इस नफरत और नफरत की राजनीति को खत्‍म किए जाने की जरूरत है.

सांप्रदायिकता की राजनीति बदलनी है तो महिलाओं को आगे लाना होगा - प्रियंका गांधी वाड्रा

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार की घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया था  कि ओवैसी की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे.एआईएमआईएम प्रमुख को ‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय हापुड़ में उनकी कार पर फायरिंग की घटना के एक दिन बाद आया. ओवैसी की कार पर उस समय फायरिंग की गई जब वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

'पंजाब को चाहिए ईमानदार CM, ता-ता थैया करने वाला नहीं' : मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान से पहले सिद्धू

Advertisement

एआईएमआईएम प्रमुख ने गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा था, 'कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं.'   

Advertisement
Topics mentioned in this article