"जैसे मैं उनकी नौकर हूं..." : नेताजी की प्रतिमा के अनावरण समारोह के आमंत्रण पर भड़कीं ममता बनर्जी

ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा कि मुझे बुधवार को अवर सचिव का खत मिला था, जिसमें कहा गया था कि पीएम शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजे आपको वहां होना चाहिए. जैसे कि मैं उनकी नौकर हूं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ममता बनर्जी ने कोलकाता की रैली में कही ये बात

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह आज दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन से जुड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि आमंत्रित करने का तरीका सही नहीं था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बुधवार को एक नौकरशाह का पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने आज शाम के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी.

ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा कि मुझे बुधवार को अवर सचिव का खत मिला था, जिसमें कहा गया था कि पीएम शाम 7 बजे नेताजी की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और शाम 6 बजे आपको वहां होना चाहिए. जैसे कि मैं उनकी नौकर हूं. एक अंडरसेक्रेटरी एक मुख्यमंत्री को कैसे लिख सकता है? संस्कृति मंत्री इतने बड़े कैसे हो जाते हैं?

ममता बनर्जी ने कहा कि इसलिए मैंने आज दोपहर यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम इंडिया गेट के पास नेताजी की प्रतिमा और सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी-ऋषिकेश हाईवे पर जबरदस्त Landslide | NDTV Ground Report | Top News
Topics mentioned in this article