अरविंद केजरीवाल का आरोप, बीजेपी वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवा रही है
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी वोटर लिस्ट से लोगों का नाम कटवाने के आवेदन दे रही है. ये सभी वोटर आम आदमी पार्टी हैं. बीजेपी, आम आदमी पार्टी के वोट कटवाना चाहती है. बीजेपी के लेटर हेड पर वोट कटवाने के आवेदन दिये जा रहे हैं. इनमें से 75 फीसदी आवेदन गलत हैं. केरीवाल का कहना है कि बीजेपी वोटर लिस्ट में धांधली करने की कोशिश कर रही है.
केजरीवाल ने आरोप लगाया, 'भाजपा चुनाव से पहले दिल्ली में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए निर्वाचन आयोग के समक्ष आवेदन दाखिल कर रही है. शाहदरा, जनकपुरी, लक्ष्मी नगर और अन्य विधानसभा सीट पर हजारों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन दाखिल किए गए.'
Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन