अरविंद केजरीवाल ने जेल में पढ़ने के लिए मांगी ये तीन किताबें, कोर्ट से किया अनुरोध

इन किताबों में रामायण, श्रीमद् भागवत गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई How Prime Ministers Decide शामिल है. इसके अलावा उनके वकील ने कोर्ट में कुछ जरूरी दवाएं दी जाने की भी मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

शराब नीति (Liquor Scam Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल को खचाखच भरे अदालत कक्ष में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था. 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से उनके लिए कुछ मांगे रखी हैं. उन्होंने जेल में पढ़ने के लिए तीन किताबों की मांग की है. 

इन किताबों में रामायण, श्रीमद् भागवत गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई How Prime Ministers Decide शामिल है. इसके अलावा उनके वकील ने कोर्ट में कुछ जरूरी दवाएं दी जाने की भी मांग की है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने अपनी बीमारी के मद्देनजर जेल के अंदर स्पेशल डाइट की भी मांग की है. 

21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

संघीय जांच एजेंसी ने मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अगले दिन, विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद, अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को चार दिन बढ़ाकर एक अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था. 

यह भी पढ़ें : शराब नीति केस : कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की 2 नंबर जेल में रखा जा सकता है: सूत्र

Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement