केजरीवाल बोले -ज्यादातर CBI अधिकारी गिरफ्तारी के खिलाफ तो मनोज तिवारी ने कहा- 'आप फेक न्यूज फैलाते हैं'

मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर हमलावर आप

दिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के आप बीजेपी पर जमकर हमला बोल रही है. अब खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा," मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे, वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी.

जिसके जवाब में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहते हैं इंसान को धोखा दे सकते हैं, भगवान को नहीं. अपराध की जड़ें कितनी भी गहरी हों, अपराध करने में कितनी भी सतर्कता रखें. लेकिन भगवान देख रहा है तो पाप, तो किसी ना किसी तरह से उसके सक्ष्य मिल जाते हैं. वही हुआ है आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के साथ.

जिस दिन दिल्ली में शराब बेचने वालों को 2 प्रतिशत की जगह 12 प्रतिशत ज्यादा लाभ दिया जाएगा, ये निर्णय लिया मनीष सिसोदिया ने, अरविंद केजरीवाल ने तो उस दिन सोचा नहीं होगा कि दिल्ली के लोगों का दुख कैसे इनके लिए बड़े पाप का कारण बनेगा और गिरफ्तारी तक ले जाएगा. इसी के साथ अपने ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा ऐसी फेक न्यूज़ आपने आईबी को ले कर गुजरात में भी फैलायी थी. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते हैं वो सब मनगढ़ंत होता है. क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि लोग इसका जवाब देंगे क्योंकि वे देख रहे हैं कि कैसे ‘‘देशभक्त और ईमानदार लोगों'' को जेल भेजा रहा है जबकि देश के बैंकों को लूटने वालों के खिलाफ ‘‘कोई कार्रवाई नहीं की जाती.''

Advertisement

डिप्टी सीएम सिसोदिया को सीबीआई ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया को पूरी तरह झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. मनीष जी सज्जन व्यक्ति, देशभक्त होने के साथ ही ईमानदार और बहादुर व्यक्ति हैं जो हर दम देश की सेवा में लगे रहे.''

ये भी पढ़ें : "दिल्ली की जनता की जीत ...": मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले BJP सांसद प्रवेश वर्मा

Advertisement

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार की बड़ी जीत, दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना को वैध करार दिया, चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: आतंकवादियों का आपस में ही था झगड़ा, एक भूल ने Umar का बिगाड़ दिया 'खेल' |Red Fort Blast
Topics mentioned in this article