फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में एक किताब के विमोचन के दौरान दिल्ली सरकार के कामकाज पर अपने अनुभव साझा किए।
- केजरीवाल ने कहा कि एलजी की बाधाओं के बावजूद उन्होंने दिल्ली सरकार को सफलतापूर्वक चलाया, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।
- दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के बयान पर कटाक्ष करते हुए उनके शराब घोटाले का जिक्र किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का एक बयान काफी चर्चा में है. दरअसल, मोहाली मे एक किताब के विमोचन के मौके पर दिल्ली में अपनी सरकार के कामकाज पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने यहां तक कह दिया कि एलजी के द्वारा काम में बाधा डालने के बावजूद, जिस तरह उन्होंने दिल्ली सरकार को चलाया है. इसके लिए गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेशन लिए उनको नोबेल प्राइज मिलना चाहिए.
इस मामले को लेकर जब दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि हम भी दिल्ली विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित करेंगे कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला किया और एक बोतल के साथ एक फ्री दिया है. उनको नोबेल प्राइज मिलना चाहिए.
Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter