दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में एक किताब के विमोचन के दौरान दिल्ली सरकार के कामकाज पर अपने अनुभव साझा किए। केजरीवाल ने कहा कि एलजी की बाधाओं के बावजूद उन्होंने दिल्ली सरकार को सफलतापूर्वक चलाया, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के बयान पर कटाक्ष करते हुए उनके शराब घोटाले का जिक्र किया।