'सरासर झूठ' : कोरोना काल में प्रवासियों के पलायन को लेकर PM के बयान पर केजरीवाल का पलटवार 

प्रवासियों के पलायन को लेकर पीएम मोदी के दावों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस तथा शिवसेना ने कड़ा विरोध किया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता : केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के शुरुआती दौर में कोरोना (Coronavirus) फैलाने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. पीएम के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस तथा शिवसेना ने कड़ा विरोध किया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी टिप्पणी में कहा कि 2020 में लॉकडाउन की घोषणा के बाद विपक्ष ने प्रवासी मजदूरों को घर जाने में सक्षम बनाकर कोविड फैलाने का काम किया. 

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का ये बयान सरासर झूठ है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है. देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री उनके प्रति संवेदनशील होंगे. लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर महामारी के शुरुआती दौर में देश में कोविड के प्रसार में जिम्मेदार होने का आरोप लगाया.

महाराष्ट्र और दिल्ली की विपक्ष शासित सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हद पार कर दी है... पहली लहर के दौरान... कांग्रेस ने मुंबई रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को टिकट दिए और कोरोना को फैलाया... दिल्ली में, सरकार ने जीप पर माइक बांधकर दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में गाड़िया घुमाकर कहा कि संकट बड़ा है, भागो गांव जाओ, घर जाओ और दिल्ली से जाने के लिए बसें दीं.

Advertisement

READ ALSO: 'कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद कर दी, बड़ा पाप किया: संसद में पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि इसके चलते उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में जहां कोरोना की उतनी रफ्तार नहीं थी वहां भी कोरोना ने लोगों को चपेट में ले लिया. 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर तीखा पलटवार किया. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी के विपरीत महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया, जबकि कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों की मदद की. 

Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने लोकसभा में की गई प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों को ‘दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि यह उनके पद के अनुकूल नहीं थीं. उन्होंने कहा कि केंद्र अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहा है. चव्हाण ने कहा, ‘‘कांग्रेस पर दोष मढ़कर प्रधानमंत्री ने अपनी तुच्छ सोच दिखाई है. केंद्र को प्रवासी मजदूरों को वापसी की सुविधा देनी चाहिए थी, लेकिन वह इस जिम्मेदारी से भाग गई.'' चव्हाण ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और निराधार है. 

READ ALSO: 'कांग्रेस आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है', संसद में बोले PM मोदी

थोराट ने कहा कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश के मजदूरों की मदद करने पर गर्व है. थोराट ने आरोप लगाया कि केंद्र ने बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि जब मजदूर अपने राज्यों को वापस जाना चाहते थे, तो रेलवे बंद कर दिया गया था. कई लोगों की पैदल जाते समय मौत हो गई.

Advertisement

वहीं, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जोर दिया कि अगर कोरोना महामारी के कारण अचानक हुए लॉकडाउन के बाद फंसे हुए प्रवासियों की देखभाल करना प्रधानमंत्री की नजर में गलत था, तो हम मानवता की खातिर इस गलती को 100 बार दोहराएंगे.

Advertisement

वीडियो: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर किए चौतरफा हमले

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai
Topics mentioned in this article