केजरीवाल ने गुजरात के लिए पेश की गारंटी, कहा- जो लोग फ्री रेवड़ी के खिलाफ, उनकी नीयत खराब

अरविंद केजरीवाल ने हर बेरोजगार केा रोजगार देने, रोजगार नहीं मिलने तक 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालने, पेपर लीक के लिए सख्‍त कानून और सहकारिता क्षेत्र में नौकरी का सिस्‍टम ठीक कर उसे पारदर्शी बनाने का वादा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भी अपनी गारंटी पेश की. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को गुजरात (Gujarat) दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के मद्देनजर गुजरात में भी अपनी गारंटी पेश की. केजरीवाल ने कहा कि आज आपको गारंटी दे रहा हूं कि जो कह रहा हूं वह करूंगा. उन्‍होंने कहा कि अगर 5 साल में अपनी बात पूरी ना करें तो धक्के मारकर निकाल दो. दिल्ली के सीएम ने कहा, मैं रोजगार की गारंटी दे कर जा रहा हूं. साथ ही केजरीवाल ने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा. 

अरविंद केजरीवाल ने अपनी गारंटी पेश करते हुए 5 साल के दौरान हर बेरोजगार को रोजगार देने, रोजगार नहीं मिलने तक 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालने, पेपर लीक के लिए सख्‍त कानून और सहकारिता क्षेत्र में नौकरी का सिस्‍टम ठीक कर उसे पारदर्शी बनाने का वादा किया है. 

उन्‍होंने कहा कि आज देखना यह सारे दूसरी पार्टी वाले टीवी चैनल में बैठकर मुझे गाली देने वाले हैं कि 'केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है.'

उन्‍होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांटते हैं या स्विस बैंक ले जाते हैं. केजरीवाल जनता में रेवड़ी बांटता है. अभी नया-नया बुंदेलखंड एक्सप्रेस में शुरू हुआ था वह खराब हो गया इसका मतलब उसमें भी फ्री की रेवड़ी बांटी? उन्‍होंने कहा कि अब केवल जनता की फ्री रेवड़ी चलेगी. 

उन्‍होंने इस दौरान कहा, 'आज गुजरात की सरकार और 3.5 लाख करोड़ का कर्जा. ये मैंने किया? गुजरात में कुछ भी फ्री दे रहे हैं क्या? फिर कैसे कर्ज है?'  उन्‍होंने कहा कि जो लोग फ्री रेवड़ी के खिलाफ बोलते हैं उनकी नीयत खराब है. 

केजरीवाल ने कहा कि मैं कह रहा हूं कि देश में चर्चा कराओ, जनमत संग्रह कराओ कि जनता को बिजली, पानी और शिक्षा फ्री में मिलना चाहिए या नहीं. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि मुझे सिंगापुर सरकार ने न्योता दिया था कि आओ और दुनिया को बताओ कि आप कितना अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन इन्होंने मुझे जाने नहीं दिया. इन्होंने कहा कि हमारे किसी सीएम को बुला लो लेकिन बताने को कोई CM नहीं था जिसने काम किया हो. उन्‍होंने चुनौती देते हुए कहा कि जैसे स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, अस्पताल दिल्ली में बनाए हैं, वैसा पूरे देश मे कोई एक दिखा दो मान जाऊंगा. 

ये भी पढ़ें:

* गुजरात में कैसे बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही शराब, "होम डिलीवरी का भी है ऑप्शन", देखें NDTV की खास रिपोर्ट
* गुजरात : फर्ज़ी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर दो सगी बहनों को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश करने वाला दबोचा गया
* गुजरात के सत्र न्यायालय ने तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व DGP श्रीकुमार को जमानत देने से किया इनकार

Advertisement

Exclusive: गुजरात में कैसे होती शराब की होम डिलीवरी.. देखिए सौरभ शुक्ला की ये रिपोर्ट  

Topics mentioned in this article