गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, मंगलवार को सोमनाथ मंदिर का करेंगे दर्शन

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात पहुंचे. वो मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात पहुंचे. वो मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे.सोमनाथ दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल राजकोट जाएंगे, जहां दोपहर करीब 12:30 बजे टाउनहॉल मीटिंग में व्यापारियों को सम्बोधित करेंगे. गुजरात में उन्होंने कहा कि अग्रेंज नमक पर टैक्स लगाते थे और आज हमारी देश की सरकार दूध, दही, गुड़ और अन्य खाने पीने की चीजों पर GST लगा रही है.जनता महंगाई के इस दौर से बहुत परेशान है. दिल्ली में हमने शिक्षा, इलाज, बिजली, पानी सब मुफ्त में जनता को दिया. महंगाई से राहत देना केवल आम आदमी पार्टी को आता है.

 
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने गुरुवार को वादा किया था कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी. बताते चलें कि इसी साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सूरत में एक बैठक में बिना किसी कटौती चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति का वादा भी किया था. केजरीवाल ने गुजरात में मुफ्त बिजली को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया है. केजरीवाल ने वादा किया कि 31 दिसंबर 2021 से पहले जारी सभी लंबित बिजली बिल माफ किए जाएंगे. उन्होंने दावा किया कि उनमें से अधिकतर बिजली बिल असल खपत से अधिक हैं और बिजली कंपनियां ऐसे मामलों का निपटारा करने के लिए लोगों को परेशान कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- 

Video : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी गई विदाई

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद
Topics mentioned in this article