अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मचारियों को घर पर बुलाकर चाय पिलाई, कहा - 'हम सबको इन्हें सम्मान देना चाहिए'

अरविंद केजरीवाल ने अन्य लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा और लिखा, "आप भी छुट्टी वाले दिन अपने घर चाय पर बुलाएं और उनसे सुख-दुख की बातें करें, उन्हें बहुत अच्छा लगेगा."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया. उन्होंने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. अपनी पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "आज मैंने सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर बुलाया है. दिल्ली के सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते हैं, हमारे घर के आस-पास सफाई करते हैं, उनकी मेहनत का आदर करना हम सबका कर्तव्य है. आप भी ये जरूर करें."

उन्होंने अन्य लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा और लिखा, "आप भी छुट्टी वाले दिन अपने घर चाय पर बुलाएं और उनसे सुख-दुख की बातें करें, उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. आइए, हम सब मिलकर इन्हें सम्मान देते हैं और अपनी दिल्ली को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान देते हैं."

इससे पहले मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘‘यह महज संयोग नहीं है कि हमारी पार्टी का गठन संविधान दिवस पर हुआ था. भगवान ने सोचा होगा कि संविधान खतरे में है और उन्होंने तय किया कि इसकी रक्षा के लिए एक पार्टी की जरूरत है.''

उन्होंने कहा था, ‘‘हमारा चिह्न 'झाड़ू' है, जो देश सेवा, और व्यवस्था की साफ-सफाई करने के हमारे मिशन का प्रतीक है.'' पार्टी के अब तक के सफर पर, केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल के माध्यम से देश में राजनीति को नया रूप देने में इसकी भूमिका के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आम लोगों को सुविधाएं, बुनियादी ढांचे के विकास और बजट अधिशेष को बनाए रखना प्राथमिकता है.

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल
Topics mentioned in this article