मोरबी हादसे के कारण हरियाणा के आदमपुर का रोड शो अरविंद केजरीवाल ने किया कैंसिल

गुजरात के मोरबी में कल शाम ब्रिटिश कालीन पुल टूटने से कम से कम 141 लोगों की मौत हो गई. जबकि, अब तक 177 लोगों को बचाया गया है. वहीं अन्य लोगों की तलाशी के लिए अभियान जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर का रोड शो कैंसिल कर दिया है.

मोरबी हादसे के कारण अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर का रोड शो भी कैंसिल कर दिया है. आज हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल रोड शो करने वाले थे.

आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी में कल शाम ब्रिटिश कालीन पुल टूटने से कम से कम 141 लोगों की मौत हो गई. जबकि, अब तक 177 लोगों को बचाया गया है. वहीं अन्य लोगों की तलाशी के लिए अभियान जारी है. राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित सस्पेंशन ब्रिज रविवार शाम 6.42 बजे उस समय गिर गया, जब छठ पूजा के लिए कुछ अनुष्ठान करने के लिए लगभग 500 लोग उस पर एकत्र हुए थे.

एनडीआरएफ की पांच टीमों के मौके पर पहुंचने के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया. बाद में सेना, नौसेना और वायु सेना को भी कार्रवाई में लगाया गया.अधिकारियों ने बताया कि करीब 19 लोगों को गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और नावों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने मोरबी हादसे पर जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों के साथ है सरकार

कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 10वीं की परीक्षा अप्रैल से 

‘‘मैं देश छोड़ दूंगा...'', सिद्धू मूसेवाला के पिता ने भारत छोड़ने की दी चेतावनी

Video : लोक आस्था का पर्व छठ संपन्न, बनारस के घाट से देखें अजय सिंह की रिपोर्ट | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla