नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी है.
'आप' की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल पर परवेश वर्मा के गुंडों ने हमला किया है. नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त यह हमला किया गया है. स्थानीय लोगों से परवेश वर्मा के गुंडों की झड़प हुई है. स्थानीय लोगों ने बीजेपी के गुंडों को भगाया दिया है. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.
वहीं, परवेश वर्मा की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए. मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं.
परवेश वर्मा ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने हमारे 2 कार्यकर्ता को कुचल दिया है.
'आप' के नेता अनमोल ने कहा कि बीजेपी ने दोबारा से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है. ये इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है. दिल्ली पुलिस को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. देश की राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा.
BJP नेता आलोक वत्स ने कहा कि ये कौन लोग थे, यह तो जांच का मामला है, हो सकता अरविंद केजरीवाल सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहे हो.
अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उनपर हमला करवा दिया. इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है. भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब जनता देगी.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें (पार्टी कार्यकर्ताओं को) AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार ने टक्कर मार दी, जब वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे.
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि 3 युवा अरविंद केजरीवाल से अपनी नौकरी को लेकर सवाल कर रहे थे. तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी है जिसमें वे बैठे हुए थे. पहले ड्राइवर ने एक बार ब्रेक मार दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने इशारा किया कि गांड़ी चढ़ा दो जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई. ये हत्या की साजिश का केस बनता है. तीनों युवाओं ने कहा है कि वे FIR दर्ज कराएंगे.
केजरीवाल के साथ पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
- 2019: गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंकी.
- 2015: दिल्ली के मोती नगर में रोड शो के दौरान एक युवक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा.
- नवंबर 2018: एक व्यक्ति ने दिल्ली सचिवालय के अंदर केजरीवाल पर लाल मिर्च डालने की कोशिश की.
- 2016: ऑड-ईवन के पहले फेज की सफलता के बाद हुए जश्न में केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई.
- 2014: दिल्ली चुनाव के दौरान सुल्तानपुरी इलाके में रोड शो करते वक्त एक ऑटो रिक्शा चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा.
- नवंबर 2013: अन्ना हजारे का सपोर्टर बताने वाले एक व्यक्ति ने केजरीवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्याही फेंकी.
- 2014: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वाराणसी में केजरीवाल पर कुछ लोगों ने स्याही और अंडे फेंके