AAP को मिल रही 55 सीटें, लेकिन... : जानिए वोटिंग से पहले महिलाओं से कौनसी अपील कर रहे अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव प्रचार खत्‍म होने से कुछ वक्‍त पहले अरविंद केजरीवाल महिलाओं से अपील की. उन्‍होंने कहा कि महिलाएं जोर लगा दें तो आम आदमी पार्टी की 60 से ज्‍यादा सीटें आ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर वर्ग से वोट की अपील कर रहे हैं और अब उन्‍होंने कहा है कि यदि महिलाएं और जोर लगा दें तो पार्टी दिल्‍ली विधानसभा में 60 से ज्‍यादा सीटें जीत सकती हैं. दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्‍म हो चुका है. केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के खत्‍म होने से कुछ वक्‍त पहले सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर यह अपील की. 

केजरीवाल ने एक्‍स पर लिखा, "मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें - सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें - तो 60 से ज्‍यादा भी आ सकती हैं."


दिल्‍ली में पिछले चुनाव के दौरान महिलाओं का रुझान आम आदमी पार्टी के प्रति देखने को मिला है. 2020 में करीब 60 फीसदी महिलाओं ने पार्टी को वोट किया था. ऐसे में केजरीवाल की कोशिश महिला मतदाताओं को आम आदमी पार्टी से जोड़े रखने की है. यही कारण है कि केजरीवाल ने महिलाओं से यह अपील की है. 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है. प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों और उम्‍मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. 

बता दें कि दिल्‍ली की 70 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं चुनाव परिणाम आठ फरवरी को आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shehbaz Sharif करते रह गए Trump की तारीफ, Lahore में चल गईं गोलियां | Pakistan TLP Protest